UPSTF ने 50 हजार का ईनामी अनिल सिंह को सीतापुर से किया गिरफतार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 27, 2023

UPSTF ने 50 हजार का ईनामी अनिल सिंह को सीतापुर से किया गिरफतार

लखनऊ (मानवी मीडिया)हत्या व लूट करने वाले गैंग का रूपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अनिल सिंह को एसटीएफ उ0प्र0 ने जनपद सीतापुर से किया गिरफ्तार ।

आज दिनांक 27-07-2023 को एसटीएफ उ0प्र0 को थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर से वांछित चल रहे रूपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अनिल सिंह को जनपद सीतापुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।  

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

अनिल सिंह पुत्र तेजपाल सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट समसापुर, थाना कछौना, जनपद हरदोई ।

बरामदगीः

1- 01 अदद मोबाईल फोन ।

2- 01 अदद आई0डी0 कार्ड प्लेफार्म वेन्डिग कार्ड ।

3- 510/- रूपये नगद ।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को संगठित अपराध एवं अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में जघन्य अपराधों एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान जा रहा है जिसको अनुपालन में भी अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश के निर्देशन में टीम गठित कर सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय/वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया ।

अभिसूचना संकलन के दौरान निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी को जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अनिल सिंह जनपद सीतापुर में थाना क्षेत्र कोतवाली नगर रेलवे स्टेशन पर आने वाला है । इस सूचना पर विश्वास कर निरीक्षक  दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ की टीम हेड का0 अशोक गुप्ता, संतोष सिंह, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक राजपूत मुखबिर द्वारा बताये स्थान से पुरस्कार घोषित अपराधी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया ।

अनिल सिंह ने पूछताछ पर बताया कि मैने अपने मूल निवास स्थान ग्राम समसा थाना कछौना जनपद हरदोई से शिक्षा ग्रहण की, पढाई में मन न लगने के कारण मै अपने ननिहाल सीतापुर आ गया और यहां पर बस कन्डेक्टर का कार्य करने लगा । इस कार्य में अपने भाई विनय सिंह को भी लगा लिया । कोविड कॉल में जब हमारे काम छूट गये, उस दौरान हमारी दोस्ती ऋषि दिक्षित, प्रियान्शू उर्फ लालू, विशाल उर्फ गोल्डी व मो0 फरहान से हो गयी जो की पूर्व से लूट आदि की घटनाओं में सक्रिय थे । आर्थिक तंगी और जल्द से जल्द अधिक पैसा कमाने के लालच में मै और मेरा भाई ने अवैध असलहे का जुगाड़कर इन लोगों के साथ मिलकर सीतापुर, उन्नाव व लखनऊ आदि जनपदों में लूट/चोरी की घटनायें करने लगे । पुलिस की सक्रियता के डर से मै अपना परिवार अपना ननिहाल ग्राम सरवा थाना सदना जनपद सीतापुर छोड़कर मध्य प्रदेश भाग गया और वहां पर भोपाल रेलवे स्टेशन पर वेन्डर के रूप में कार्य करने लगा। बीच-बीच में छिप-छिपकर अपने परिवार व अपने पुराने साथियों से मिलने के लिये आया करता था। आज भी मैं छिपकर अपने परिवार व साथियों से मिलने आया था।  

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर, जनपद सीतापुर में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अनिल सिंह का अपराधी इतिहास:-

क्रम सं0 मु0अ0 सं0 धारा थाना जनपद

1 334/2022 392,411 भादवि कोतवाली नगर सीतापुर

2 342/2022 25(1-बी) आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर सीतापुर

3 596/2022 2/3 यू0पी0 गैंग0 एक्ट कोतवाली नगर सीतापुर

Post Top Ad