दिनांकः 16-07-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही 01 अदद बलकर (ट्रक) सहित 01.89 कुन्तल मादक पदार्थ गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग़ 47 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः1. तसीर अंसारी पुत्र स्व0 सुलेमान अंसारी नि0 कुन्दी, थाना बसन्तपुर, बलरामपुर (छ0ग0) अस्थाई पता ग्राम निमियाडी, थाना दुद्धी, सोनभद्र।
2. सूरज चौहान पुत्र बेदप्रकाष, नि0 डी-11 नजदीक साहिबाबाद, मण्डी, आई0ई0 थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद। हला पता म0नं0 164 झण्डापुर, थाना लिंकरोड, गाजियाबाद।
3. राज भाटी पुत्र निर्मल भाटी नि0 ग्राम भौरा, थाना ककोड़ बुलन्दषहर।
बरामदगीः
1- 01.79 कुन्तल गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 47 लाख रूपये)।
2- 01 अदद बलकर (ट्रक) नं0 सीजी 15 डीपी 8849
3- 01 अदद पैन कार्ड।
4- 02 अदद आधार कार्ड
5- 03 अदद मोबाइल फोन।
6- 01 अदद डीएल।
7- 01 अदद आरसी।
8- ई-वे बिल परमिट।
9- नकद 5400/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
दिनांक 24-07-2023 समय 20.30 बजे, निकट थाना सर्वेष्वरी आश्रम राष्ट्रीय राजमार्ग थाना क्षेत्र म्योरपुर, सोनभद्र।
विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांकः 24-07-2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की एक टीम जनपद सोनभद्र के थाना क्षेत्र म्योरपुर में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देष्य से मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर बलकर ट्रक नं0 सीजी 15 डीपी 8849 से सोनभद्र आयेगे और यहॉ से गाजियाबाद जायेगे। इस सूचना पर उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में उ0नि0 उमाषंकर, मु0आ0 श्रीराम सिंह, आरक्षी अंकित पाण्डेय आरक्षी अंकित सिंह, चालक संजीव कुमार की टीम द्वारा जनपद सोनभद्र के थाना क्षेत्र म्योरपुर स्थित सर्वेष्वरी आश्रम के पास अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी की प्रत्याषा मंे इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी गयी गाड़ी दिखाई दी, जिसे एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोक लिया गया तो उक्त बलकर (ट्रक) के केबिन में 01.89 कुन्तल गांजा छिपाया हुआ पाया गया, जिस पर ट्रक सहित तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गॉजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, हम लोग उडीसा राज्य के रायगढ़ा से अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) लेकर सोनभद्र लाते है और यहॉ से छोटे-छोटे बैगों मे भरकर बसों के माध्यम से दिल्ली के रहने वाले बैजनाथ जायसवाल पुत्र व्यास जायसवाल नि0 आर-7 प्राइवेट कालोनी श्रीनिवास कालोनी, साउथ नई दिल्ली को देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना म्योरपुर, सोनभद्र में मु0अ0सं0 72/2023 धारा 8/20/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।