UPSTF ने 359 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 4 को किया गिरफतार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 22, 2023

UPSTF ने 359 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 4 को किया गिरफतार

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंेग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, टाटा ट्रक व हुण्डई वेन्यू कार में रखे 359 पेटी (ब्लू स्टार) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।

दिनांक 22-07-2023 को एस0टी0एफ0ए उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 359 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित टाटा ट्रक व हुण्डई वेन्यू कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*

1. मुकेश दहिया पुत्र बलवान सिंह निवासी ग्राम नहरी मकान नं0 820 थाना कुंडली जनपद सोनीपत हरियाणा।

2. विपुल कुमार उर्फ विशु पुत्र सुरेश कुमार निवासी मकान नं0 351 मेन झंडा चौक थाना नरेला दिल्ली।

3. सर्वजीत सिंह पुत्र संतोष निवासी खसरा नं0 5/17 म0नं0 111 स्वरूप नगर थाना स्वरूप नगर दिल्ली। 

4. कुलदीप दहिया पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी ग्राम नहरी थाना कुंडली जनपद सोनीपत हरियाणा। 

*बरामदगीः*

-------------

1. 359 पेटी ब्लू स्टार अवैध अंग्रेजी शराब।

2. 01 अदद टाटा ट्रक पीबी 03 एजेड 0620  

3. 01 अदद हुण्डई वेन्यू डीएल11 सीसी 4959

4. 04 अदद मोबाइल फोन।

5. 03 अदद आधार

6. 03 अदद डीएल।

7. 01 अदद पैन कार्ड।

8. 02 अदद एटीएम कार्ड 

9. 1920 रूपये नगद।

10. एक चौन सफेद धातु।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*

---------------------------------- 

घटनास्थल धौरहरा खुर्द पैट्रोल पम्प से 100 मी0 लखीमपुर-गोला रोड, ग्राम धौरहरा खुर्द थाना फरधान, जनपद खीरी, दिनांक 22.07.2023 समय 11ः35 बजे दिन।

विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक 22.07.2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा आपराधिक अभिसूचना संकलन किया जा रहा था, इस दौरान सूचना मिली कि शराब तस्करों द्वारा टाटा ट्रक जिसमें कोयले की बोरियां लोड है, उसी गाड़ी में पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर विक्रय हेतु लखनऊ के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है । इस सूचना पर उपनिरीक्षक  पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 रमाशंकर चौधरी, मु0आ0 राघवेन्द्र तिवारी, आ0 सूरज कुमार एवं आ0 सुधीर कुमार की एक टीम उक्त सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान धौरहरा खुर्द पैट्रोल पम्प से 100 मी0 लखीमपुर-गोला रोड, ग्राम धौरहरा खुर्द थाना फरधान, जनपद खीरी के पास स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त टाटा ट्रक व हुण्डई वेन्यू को रोक कर चेक किया गया, तो टाटा ट्रक में कोयले की बोरियों के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी हुई थी, जिस पर उक्त टाटा ट्रक व हुण्डई वेन्यू को अवैध अंग्रेजी शराब सहित कब्जे में लेकर 04 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर अभियुक्तों ने द्वारा बताया कि हमलोग यह अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ से लेकर बिहार जा रहे थे। हरियाणा से यह माल इरफान नामक व्यक्ति ने हमें दिया था, जिसे बिहार राज्य में देना था। जब हमलोग बिहार पंहुचते तो इरफान फोन द्वारा हम  लोगों को बताता कि यह माल किसको देना है। मेरे साथ हुण्डई वेन्यू कार जो हमारे आगे पीछे चलती है जिस पर दो लोग हमारा सहयोग करते हैं आगे कार चलती है पीछे शराब से भरा हुआ वाहन चलता है आगे चलता हुआ वाहन इस तरह निगरानी करता है कि कोई पुलिस अथवा आबकारी विभाग की चेकिंग तो नहीं चल रही है। दोनों गाड़ियों के व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं तथा इस प्रकार हमलोग माल को बताये हुए स्थान पर पहुंचा दिया करते थे जिस पर हमको कभी-कभी ईनाम भी मिलता था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना फरधान, जनपद खीरी में मु0अ0सं0 308/23 धारा 420 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। थाना फरधान, जनपद खीरी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Top Ad