लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, 139.6 कि0ग्रा0 गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये) बरामद।
दिनांक 23-08-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद झाँसी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को जनपद झंासी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 139.6 कि0ग्रा0 गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये) बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- संतोष परमार पुत्र लाखन सिंह नि0 लज्जा की गढी, थाना सैपऊ, जिला धौलपुर राजस्थान।
2- दीपक कुमार मंगल पुत्र ओमप्रकाष अग्रवाल नि0 विरमवाल तहसील बयाना, थाना रूदावल, जिला भरतपुर राजस्थान।
बरामदगीः
1- 139.6 कि0ग्रा0 गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये)
2- 01 अदद ट्रक सं0 आर0जे0-11-जी0ए-7857
3- 02 अदद मोबाइल फोन
4- रू0 1280/-नगद
5- 01 अदद आधार कार्ड
6- 01 अदद डी0एल0 कार्ड
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 23-07-2023 स्थानः-थाना बबीना, झांसी क्षेत्रान्र्तगत झांसी ललितपुर हाइवे पर ,समयः प्रातः 08ः25 बजे
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देेशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक श्री उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व मे ंअभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि मादक पदार्थ की तस्करी ललितपुर के रास्ते उ0प्र0 राज्य में हो रही है। अगर जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ आगरा के निरीक्षक श्री यतीन्द्र षर्मा, मु0आ0 दिनेष गौतम मु0आ0 अरविन्द सिंह, मु0आ0 प्रदीप कुमार,आ0 विवेक कुमार सिंह, की टीम मुखबिर द्वारा बताये रास्ते पर भ्रमणषील हो गयी तभी ललितपुर की तरफ से एक ट्रक सख्या- आता दिखाई दिया जिसे आवष्यक घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। तलाशी करने पर उक्त ट्रक से कुल 47 पैकेट मिले, जिसमें भरे सामान को पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा मादक पदार्थ (गांजा) बताया गया। इन पैकेटो का वजन कराये जाने पर कुल माल का वजन 139.6 कि0ग्रा0 पाया गया, जिसके आधार पर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि यह अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के बण्डल है। वह यह गांजा ट्रक सं0 आर0जे0-11-जी0ए-7857 से उड़ीसा से लाकर, आसपास के क्षेत्रो मंे सप्लाई करते हंै। इस काम में हमे वाहन संदीप सिंह पुत्र हीरा सिंह नि0 नौहरा नौरा बाडी धौलपुर राज0 उपलब्ध कराता है व इस बार हम संजय अब्बासी नि0 धैलपुरा राजस्थान के लिए माल लाये थे। अभियुक्तो द्वारा गाॅजा की सप्लाई, डिलेवरी आदि के सम्बन्ध में बताये गये अन्य तथ्यों की एस0टी0एफ0 द्वारा छानबीन की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त व वांछितो के विरूद्व थाना बबीना, झांसी पर मु0अ0स0ं 229/2023 धारा18/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत कराया गया है, जिसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना बबीना, झांसी द्वारा की जा रही है। वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।