दिनाक 27-07-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-334/2022 का वांछित रूपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी संतोष तिवारी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-संतोष तिवारी पुत्र स्व0 लाल बिहारी तिवारी, निवासी बभनौली, थाना तरवॉं, जनपद आजमगढ।
बरामदगीः-
1-मोबाइल फोन-01 अदद।
2- रूपया 250/-नगद।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-
नरौली तिराहा के पास थाना सिधारी, जनपद आजमगढ। दिनांक-27.07.2023।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द सिंह एवं उ0नि0 शहजादा खॉं एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर, अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
उपरोक्त के क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी की एक टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद आजमगढ में मामूर थी । अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि 25000/-का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी संतोष तिवारी जनपद आजमगढ के नरौली तिराहा के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर विष्वास करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान नरौली तिराहा के पास थाना सिधारी जनपद आजमगढ पर पहुंचकर, मुखबिर की निषादेही पर अभियुक्त संतोष तिवारी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष तिवारी जनपद आजमगढ में जमीन का कारोबार करता है। यह झांसा देकर जमीन खरीदने-बेचने के अवैध कृत्य में लिप्त रहता है। अतहर पुत्र सलाउद्दीन निवासी गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ से झांसे में लेकर पैसा लेने के बाद भी जमीन न बेचने आदि के संबंध में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 334/2022 धारा 419/420/ 406/504/506/467/468/471 आई0पी0सी0 पंजीकृत हुआ था, जिसमें संतोष तिवारी फरार चल रहा था कि इसी दौरान थाना सिधारी पर संतोष तिवारी के विरूद्ध मु0अ0सं0 152/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट भी पंजीकृत हुआ था। इसमें भी संतोष तिवारी फरार चल रहा था, जिस पर आजमगढ पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त संतोष तिवारी उपरोक्त को मु0अ0सं0 334/2022 धारा 419/420/406/504/506/ 467/468/471 आई0पी0सी0 एवं मु0अ0सं0 152/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में थाना सिधारी जनपद आजमगढ में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।