अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह द्वारा तस्करी कर लाया जा रहा 500 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड रूपये) बरामद करने में एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
बरामदगी का दिनांक/स्थान-
दिनांक 31-07-2023। जनपद सोनभद्र के थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत सलखन पेट्रोल पम्प के पास।
बरामदगीः
1- 500 किलोग्राम मादक पदार्थ (गाॅजा) (अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड रूपये)
2- 01 अदद आयषर ट्रक नं0ः यू0पी0-63 ए0टी0-9896
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की एक टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ तस्कर एक ट्रक में भारी मात्रा में गाॅंजा लेकर ओड़िसा की तरफ से सोनभद्र की तरफ आने वाले हैं, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुए निरीक्षक श्री पुनीत परिहार की एक टीम नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान सलखन पेट्रोल पम्प के पास पहॅुचे तो वहाॅं एक आयषर ट्रक खडा दिखायी दिया। मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि इसी ट्रक में गाॅंजा लाया जा रहा था। इसके उपरान्त एस0टी0एफ0 एवं एन0सी0बी0 की टीम द्वारा उक्त ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक पर कोई नही मिला व ट्रक खाली था। ट्रक के आस-पास काफी तलाश के उपरान्त भी कोई चालक अथवा तस्कर आदि नही मिला। ट्रक की तलाशी के दौरान एक कैवटी बनी दिखायी दी, जिसमें 500 किलोग्राम गाॅंजा मिला।
उक्त के संबंध में अभिसूचना संकलन एवं विश्वस्त सूत्र से जानकारी करने पर पाया गया कि उक्त गांजा ओडिसा से लाया जा रहा था जो मडिहान जनपद मिर्जापुर ले जाया जा रहा था। बरामद आयषर ट्रक नं0 यू0पी0-63ए0टी0-9896 लीलावती पत्नी रामकेश निवासी दादा नगर जमुई थाना मडिहान जनपद मिर्जापुर के नाम से पंजीकृत है। ट्रक चालक एवं तस्करों के संबंध में छानबीन की जा रही है।
उक्त सम्बन्ध में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एन0सी0बी0 केस क्राइम नं0-16/2023 धारा 8/20/29एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थाना चोपन जनपद सोनभद्र में अग्रिम आवष्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।