लखनऊ (मानवी मीडिया) मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 04 किलोग्राम चरस (अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रूपये) बरामद।
दिनांकः 18-07-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस (अनुमानित मूल्य लगभग़ 10 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. पियूष कुमार पुत्र जगदीष प्रसाद निवासी नागारोड थाना रक्सौल जिला पूर्वी चम्पारण बिहार।
बरामदगीः-
1- 04 किलो ग्राम चरस (अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रूपये)।
2- 01 अदद मोबाइल फोन।
3- नकद 540/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
दिनांक 18-07-2023 समय 18.30 बजे, निकट ईनामिया धर्मनगर पुल मुख्य मार्ग थाना क्षेत्र अलीगंज, जनपद अम्बेडकर नगर।
विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में सत्यसेन यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व मे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 18-07-2023 को एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम जनपद अम्बेडकरनगर में अभिसूचना संकलन के उद्देष्य से मौजूद थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य नेपाल से रक्सौल बिहार राज्य होते हुए अवैध मादक पदार्थं की खेप लेकर मुख्य मार्ग ईनामिया धर्मनगर होते हुए कही जाने वाला है। इस सूचना पर विष्वास करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर को साथ लेकर मुख्य मार्ग एनएचआई ईनामिया धर्मनगर पुल के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 04 किग्रा अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुई।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया गया कि लगभग 01 वर्ष पूर्व रक्सौल में स्टेषन पर मेरी मुलाकात मोती नाम के व्यक्ति से हुई, जो नेपाल का रहने वाला है। मोती ने मुझसे कहा कि तुम्हें कुछ सामान (मादक पदार्थ) कानपुर पहॅुचाना होगा, उसके बदले में तुम्हे प्रति चक्कर रू0 5000/- मिलेगा। इस बात पर मैं पैसे के लालच में तैयार हो गया और यह काम करने लगा। इस बार यह चरस कानपुर स्टेषन पर मोती द्वारा बताये गये किसी तिवारी नाम के व्यक्ति को देना था। तिवारी फोन-पे के माध्यम से मोती पैसा भेज देता है। इसके पूर्व में भी कई बार यह काम कर चुका हूॅ। मैं हर बार रास्ता बदलकर कानपुर जाता हॅू, ताकि किसी को कोई शक न हो।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकर नगर में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।