दिनांक 20-07-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजीशराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 95 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित टाटा इन्ट्रा (डाला) व स्विफ्ट डिजायर बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- देवेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय शमशेर सिंह निवासी थानेसर थाना सदर कुरुक्षेत्र हरियाणा ।
2- जगजीत पुत्र केहर सिंह निवासी राजपुर थाना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब ।
3- कृष्ण पुत्र दलबीर सिंह निवासी मोहद्दीनपुर थाना थाना गंगानगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश ।
4- वीरेंद्र कुमार पुत्र महेश पाल निवासी जलालपुर जोरा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
बरामदगीः-
1- 95 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू, मैक डावेल नम्बर वन व्हिस्की)
2- 01अदद टाटा इन्ट्रा (डाला) यू0पी019 टी0 9588
3- 01 अदद स्विफ्ट डिजायर पी0बी0 65 बी0डी0 6262
4- 04 अदद मोबाइल फोन ।
5- 03 अदद जाली दस्तावेज आरसी इंश्योरेंस ।
6- 02 अदद कूट रचित रचित नंबर प्लेट ।
7- 02 अदद नंबर प्लेट चेंज करने वाली सुम्मी ।
8- 2180/- रुपये नगद ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
घटनास्थल 62 पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निकट फूड प्लाजा, थाना क्षेत्र शुकुल बाजार, अमेठी दिनांक 20-07-2023 समय 13.20 बजे दिन ।
विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है । इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी ।दिनांक 08-07-2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा आपराधिक अभिसूचना संकलन किया जा रहा था, इस दौरान सूचना मिली कि शराब तस्करों द्वारा टाटा इन्ट्रा (डाला) जिसमें चूडियां लोड है, उसी गाडी में पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर विक्रय हेतु लखनऊ के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है । इस सूचना पर निरीक्षक श्री दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में मु0आ0 अशोक कुमार गुप्ता, मु0आ0 राजेश मौर्या, मु0आ0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह की एक टीम उक्त सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान 62 पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निकट फूड प्लाजा के पास थाना क्षेत्र शुकुल बाजार थाना जनपद अमेठी के पास स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त टाटा इन्ट्रा (डाला) व स्विफ्ट डिजायर को रोक कर चेक किया गया, तो टाटा इन्ट्रा (डाला) में चूडियों के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी हुई थी, जिस पर उक्त टाटा इन्ट्रा (डाला) व स्विफ्ट डिजायर को अवैध अंग्रेजी शराब सहित कब्जे में लेकर 04 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया ।
विस्तृत पूछताछ पर देवेंद्र जाट ने बताया कि मैं यह अवैध शराब इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ फेस वन प्लॉट नंबर 27 एल् वन गोदाम के मालिक बलविंदर सिंह से ₹ 2500 प्रति पेटी खरीद कर नौबतपुर पटना व सुशील कुमार दानापुर मंडी को ₹ 3500 प्रति पेटी के हिसाब से सप्लाई करता हूं मेरे साथ कृष्ण इन्ट्रा टाटा कंपनी की गाड़ी जो निर्भय के नाम है उसी पर चूड़ियों के बीच में शराब की पेटियों को छुपाकर अब तक लगभग 10 बार माल बिहार पहुंचा चुका हूं तथा मेरे साथ मारुति की स्विफ्ट डिजायर कार जो हमारे आगे पीछे चलती है जिस पर ड्राइवर वीरेंद्र कुमार व जगजीत सिंह दोनों हमारा सहयोग करते हैं आगे कार चलती है पीछे शराब से भरा हुआ वाहन चलता है आगे चलता हुआ वाहन इस तरह की निगरानी करता है कि कोई पुलिस अथवा आबकारी विभाग की चेकिंग तो नहीं चल रही है । दोनों गाड़ियों के व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं तथा इस प्रकार हमलोग माल को बताये हुए स्थान पर पहुंचा दिया करते थे जिस पर हमको कभी-कभी ईनाम भी मिलता था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना शुकुल बाजार, जनपद अमेठी में मु0अ0सं0 152/2023 धारा 419/ 420/467/468/471/34 भादवि 60/63/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है । थाना शुकुल बाजार, जनपद अमेठी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।