UPSTF ने अबैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 02 सदस्य को किया गिरफतार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 10, 2023

UPSTF ने अबैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 02 सदस्य को किया गिरफतार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, ट्रक कन्टेनर में रखे 239 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।

दिनांक 09-07-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 239 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित ट्रक कन्टेनर बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।                

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- मो0 परवेज पुत्र यामीन नि0 ग्राम अम्वेहता थाना कांधना जनपद शामली।

2- राज कुमार पुत्र चन्द्र भान नाई नि0 दादाखेड़ा के पास पाई पुण्डरी जनपद कैथल, हरियाणा।  

*बरामदगीः

1- 239 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ब्लू स्टोक व्हिस्की, डिस्काउण्ट प्रिमियम व्हिस्की व रॉयल जनरल व्हिस्की) 

2- 01 अदद ट्रक कन्टेनर ( ट्रक के आगे यू0पी0 21 डीटी 0962 व पीछे साईड एचआर 73 एचटी 7658)

3- 01 अदद मोबाईल।

4- नकद 1,100/- रूपये।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

                 लखनऊ-अयोध्या हाइवे असैनी अण्डर पास बाराबंकी सर्विस लेन के पास, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, बाराबंकी दिनांक 09-07-2023 समय 04.30 बजे सुबह।  

                  विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली,  हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में  संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

              दिनांक 08-07-2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा आपराधिक अभिसूचना संकलन किया जा रहा था, इस दौरान सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा ट्रक कन्टेनर जिसमें अंग्रेजी दवाईयॉ लोड है, उसी ट्रक में पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर विक्रय हेतु लखनऊ के रास्ते बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक श्री प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 विद्यासागर, विनोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार, कुलदीप सिंह की एक टीम उक्त सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान लखनऊ-अयोध्या हाइवे असैनी अण्डर पास बाराबंकी सर्विस लेन के पास थाना क्षेत्र कोतवाली जनपद बाराबंकी के पास स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त ट्रक कन्टेनर को रोककर चेक किया गया, तो उसमें पेटियों में अंग्रेजी दवाईयॉ लोड थी, जिसके बीच में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी हुई थी, जिस पर उक्त ट्रक को अवैध अंग्रेजी शराब सहित कब्जे में लेकर चालक व क्लीनर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।  

            विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त मो0 परवेज ने बताया कि यह गाड़ी इसराइल पुत्र हसनैन नि0 तखतपुर अल्हा, डीगुरपुर थाना मैनाठेर मुरादाबाद की है, जो इस कन्टेनर को चण्डीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेष, बिहार में चलवाते है। इस कन्टेनर को मेरे व रिजवान नि0 जोया मुरादाबाद द्वारा चलाया जाता है। दिनांक 08-07-2023 की सुबह रिजवान ने इस कन्टेनर ट्रक को अंग्रेजी दवाईयों के 1954 पेटियों के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कराकर माल रोड ट्रान्सपोर्ट नगर करनाल (हरियाणा) के पास मुझे दिया और बताया कि जीत रोडवेज फ्लीट ऑनर एण्ड ट्रान्सपोर्ट कन्ट्रैक्टर चण्डीगढ़ ब्रान्च माजरा रोड दरूआ (चण्डीगढ़) व मोटर मालिक ने यह अंग्रेजी दवा व अवैध शराब पहुॅचने के एवज में 25 हजार रूपये देने के लिए कहा है, इस पर हम लोग लालच में आ गये। बिहार पहॅुचने पर इन लोगों द्वारा बताया जाता कि यह किसे और कहॉ सप्लाई करना है। 

                 गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर, जनपद-बाराबंकी में मु0अ0सं0 781/2023 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad