दिनांकः 16.07.2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही 01 अदद डी0सी0एम0 सहित 01 कुन्तल मादक पदार्थ गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग़ 25 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1. यशपाल सिंह (चौक) पुत्र स्व0 दारा सिंह नि0 नगला ताशी थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ उ0प्र0। (वाहन चालक)
2. बिल्लू उर्फ बीर सिंह पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह नि0 काशी सैदपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद। (सहचालक)
बरामदगीः-
1- 01 कुन्तल गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 25 लाख रूपये)।
2- 01 अदद डी0सी0एम0 नं0. UP15ET2881
3- 03 अदद मोबाइल फोन।
4- 01 अदद आधार कार्ड
5- नकद 1540/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
दिनांक 16.07.2023 समय 16.35 बजे, निकट थाना बोर्ड ग्राम मुरवल बॉदा-कमासिन राजापुर मार्ग थाना बबेरू जनपद बॉदा।
विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांकः-16.07.2023 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद बॉदा के बबेरू थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक व भौतिक सूचना के आधार पर आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देष्य से मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ बरहमपुर उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर डी0सी0एम0 नं0 UP15ET2881 से बॉदा आ रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, मु0आरक्षी संजय सिंह, मु0आरक्षी सन्तोष कुमार मु0आरक्षी रोहित सिंह, कां0 किशन चन्द्र, मय वाहन सरकारी चालक रविकान्त की टीम द्वारा जनपद बॉदा के थाना क्षेत्र बबेरू में ग्राम मुरवल बॉदा-कमासिन राजापुर मार्ग में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी की प्रत्याषा मंे इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी गयी उक्त डी0सी0एम0 आती हुई दिखाई दी, जिसे एस0टी0एफ0 टीम व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से रोक लिया गया तथा उक्त डी0सी0एम0 के पीछे कबाड़ प्लास्टिक स्क्रैप व गत्तों के बीच में बोरियों में भरकर छिपाया गया 01 कुन्तल गांजा बरामद कर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को समय करीब 16.35 बजे निकट थाना बोर्ड ग्राम मुरवल बॉदा-कमासिन राजापुर मार्ग थाना क्षेत्र बबेरू जनपद बॉदा से गिरफ्तार कर लिया गया।
पॅूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गॉजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जिसके सरगना राकेश नि0 365 झज्जर हरियाणा व उनके प्रमुख सहयोगी मनीष पुत्र जगदीष नि0 झज्जर हरियाणा है। हम लोग अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए यह कार्य विगत चार-पॉच वर्षो से कर रहे है, गॉजे की तस्करी उ0प्र0 के बॉदा, चित्रकूट, फतेहपुर, मेरठ, गाजियाबाद के अतिरिक्त दिल्ली व हरियाणा में भी करते है। गॉजा तस्करी से जो भी कमाई होती है उसके राकेश व मनीष आपस में बॉट लेते है तथा हम लोगों को प्रति चक्कर एक लाख रूपये दिया जाता है। यह गॉजा हम लोगों को राकेश व मनीष द्वारा बरहमपुर उड़ीसा से प्लास्टिक स्क्रैप व खाली गत्तों में छिपाकर लोड गाड़ी बरहमपुर लाकर दी गयी थी तथा मनीष ने बताया कि तुम लोग इसे लेकर बॉदा उ0प्र0 जाओं वहॉ पहुॅचकर मुझे व्हाट्सअप कॉल करके बताना तब मै रिसीवर भेजकर गॉजा उतरवा लूॅगा। पुलिस को धोखा देने के आशय से डी0सी0एम0 के पीछे कबाड़ प्लास्टिक स्क्रैप व गत्तों के बीच में बोरियों में भरकर गॉजे को छिपाया गया था जिससे सुगमता से गॉजा की तस्करी की जाती है, जिससे पुलिस को शक भी न हो।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बबेरू जनपद बॉदा में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जावेगी।