सीतापुर (मानवी मीडिया) बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर महिलाओं को बर्बरतापूर्वक पीटने के मामले में एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. तीनों के खिलाफ उसी थाने में मामला दर्ज किया गया था, जहां पर वे तैनात थे. महिला ने इस पूरी घटना को लेकर एसपी और डीएम से शिकायत की थी.
इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि यूपी के सीतापुर में थाने के अंदर कमरे में बंद कर महिलाओं की पट्टे से पिटाई के मामले में हुई जांच में एसएचओ ,महिला सिपाही सहित दीवान दोषी पाए गए हैं. इसी के बाद एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दोषी तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इतना ही नहीं इन तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उन्हीं के थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह मुकदमा पीड़ित महिला अन्नपूर्णा की तहरीर पर दर्ज किया गया है. थाने के अंदर कमरे में बंद कर महिलाओं को पट्टे से पीटने का सनसनीखेज मामला रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिलाओं ने डीएम सहित एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद एसपी ने एएसपी सहित महिला थानाध्यक्ष से जांच कराई थी, जिसमे तीनो पुलिस कर्मी दोषी पाए गए.