मंदिरों को सशक्त बनाने के लिए RSS प्रमुख बोले- गांव-शहर का कराया जाए सर्वे, लिस्ट तैयार कर एक नेटवर्क से जोड़िए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 23, 2023

मंदिरों को सशक्त बनाने के लिए RSS प्रमुख बोले- गांव-शहर का कराया जाए सर्वे, लिस्ट तैयार कर एक नेटवर्क से जोड़िए


(मानवी मीडिया) : आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को वाराणसी में तीन दिवसीय इंटरनेशनल टेंपल कन्वेंशन एंड एक्सपो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने देश के सभी मंदिरों को को सशक्त बनाने के लिए उन्हें एक नेटवर्क से जोड़ने पर जोर दिया. 

मोहन भागवत ने कहा कि देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों की लिस्ट तैयार की जाए. इसके लिए सबसे पहले गांव-शहर का सर्वे कराया जाए. सर्वे के बाद वहां के मंदिरों की लिस्ट बनाई जाए. जिससे उन्हें एक नेटवर्क में जोड़ा जा सके.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दुनियाभर से आए मंदिरों के प्रतिनिधियों और धर्माचार्यों को संबोधित कर रहे थे. दरसअल, काशी में आईटीसीएक्स 2023 का आयोजन रुद्राक्ष इंटरनेशनल कारपोरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है. कार्यक्रम में देश के अलावा दुनिया के तमाम देशों के 700 मंदिरों के प्रतिनिधि शामिल हुए. 

मोहन भागवत ने कहा कि मंदिर के प्रतिनिधिंयों को एकसाथ देखकर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि एक साथ जुड़ना हमारी ताकत को बढ़ाता है. उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि देशभर के मंदिरों की एक लिस्ट बनाए जाए. उसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले गांव से लेकर शहर तक मंदिरों का एक सर्वे कराया जाए. जिससे मंदिरों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके.

Post Top Ad