OTT वालों से बोले अनुराग ठाकर- क्रिएटिव एक्सप्रेशन के नाम पर अश्लीलता और गाली-गलौज को बढ़ावा न दें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 18, 2023

OTT वालों से बोले अनुराग ठाकर- क्रिएटिव एक्सप्रेशन के नाम पर अश्लीलता और गाली-गलौज को बढ़ावा न दें


(मानवी मीडिया) : इसमें तो कोई दो राय नहीं है कि पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं, जहां मनोरंजन के लिए कंटेंट की कोई कमी नहीं है. 

आए दिन नई-नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती हैं. लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आते हैं, जिसकी वजह कर कई सीरीज-फिल्मों में वल्गैरिटी और गाली-गलौज देखने को मिलता है.

समय-समय पर ये मांग उठती रही है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी लगाम लगे. इसको लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमाम बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के रिप्रेजेंटेटिव के साथ बैठक की और इस बात पर जोर दिया कि वल्गैरिटी पर लगाम लगे.

इस बैठक में कंटेंट रेगुलेशन, यूजर एक्सपीरियंस और इस सेक्टर के ग्रोथ और इनोवेशन को लेकर बात हुई. 

वहीं अनुराग ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि क्रिएटिव एक्सप्रेशन के नाम पर अश्लीलता और गाली-गलौज को बढ़ावा ना दिए जाए और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इसको लेकर अपनी जिम्मदेरी को समझें. साथ ही प्लेटफॉर्म हमारी सांस्कृतिक विविधता को लेकर भी संवेदनशील हों.

इस बैठक के बारे में अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. साथ ही मीटिंग की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. बैठक में इस पर भी बात हुई कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस चीज को एंश्योर करें कि सभी एज ग्रुप के लोगों को बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस मिले.

Post Top Ad