पुलवामा (मानवी मीडिया): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी चल रही है। आतंकी संगठनों का भंडाफोड़ करने के लिए छापेमारी की जा रही है। इससे दो दिन पहले भी एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के पांच स्थानों पर तलाशी ली थी। एनआईए की छापेमारी विभिन्न आतंकी संगठनों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहे और इंटरनेट मीडिया व अन्य तरीकों से आतंकी एजेंडे को हवा दे रहे तत्वों के ठिकानों पर हुई थी।
इससे पहले मंगलवार को भी एनआईए ने अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में पांच जगहों पर छापेमारी की और बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक डेटा वाले कई डिजिटल उपकरण जब्त किए। एनआईए ने जिन नए आतंकी संगठनों पर छापेमारी की है, उनमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (यूएलएफजेएंडके), मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद (एमजीएच), जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ( जेकेएफएफ), कश्मीर टाइगर्स, पीएएएफ और अन्य संगठन शामिल हैं।