मुजफ्फरनगर के तस्कर का घर NIA ने किया सीज ; 500 करोड़ की चरस किया था बरामद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 18, 2023

मुजफ्फरनगर के तस्कर का घर NIA ने किया सीज ; 500 करोड़ की चरस किया था बरामद


मुजफ्फरनगर : (
मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंची एनआईए की टीम ने 38 लाख की कीमत का ड्रग तस्कर का घर सीज कर दिया। एनआईए ने यह कार्रवाई एनडीपीएस ऐक्ट के तहत की है। मई 2022 में की गई छापेमारी के दौरान रजि हैदर के घर से एटीएस गुजरात को करीब 500 करोड़ की चरस बरामद हुई थी। 

एटीएस ने रजी हैदर को अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में एनआईए दिल्ली की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस को साथ लेकर दक्षिणी खालापार में 1 साल पहले ड्रग तस्करी के मामले में दबोचे गए रजी हैदर पुत्र अमानत अली के 120 स्क्वायर मीटर मैं बने मकान को सीज़ कर दिया गया।

मई 2022 को एटीएस गुजरात ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर रात के समय दक्षिणी खालापार स्थित रजी हैदर पुत्र अमानत अली के घर पर छापामारी की थी। छापे के दौरान रजी हैदर की माता की निशानदेही पर पड़ोस के एक मकान से 500 करोड़ की चरस बरामद की गई थी। 

शहर कोतवाली पुलिस की मदद से एटीएस गुजरात की टीम में शामिल अधिकारी बरामद चरस अपने साथ ले गए थे। एटीएस गुजरात छापेमारी की कार्रवाई में रजी हैदर को साथ लेकर आई थी। उस समय बताया गया था कि रजी हैदर को एटीएस ने अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।

Post Top Ad