लखनऊ : (मानवी मीडिया) विश्वविद्यालय ने नई दिल्ली में NEP की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के दूसरे दिन 2 अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ MOU किया। इसके जरिए स्किल, रीस्किल और अपस्किल यानी कौशल विकास पर जोर दिया जाना हैं।
इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने LU की तरफ से 2 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। वही ब्राजील के प्रोफेसर अलेक्सांद्रो पेड्रो अयाला ने यूनिवर्सिड फेडरल डो सियारा (यूएफसी), ब्राजील का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज के अध्यक्ष प्रोफेसर अमिया भौमिक ने लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज मलेशिया का प्रतिनिधित्व किया।
पहला समझौता ज्ञापन ब्राजील के यूनिवर्सिडेड फेडरल डो सियारा और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच टीचिंग और एकेडमिक एक्टिविटी को बढ़ाने और इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम को गति देने के मकसद से किया गया।इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रमों की सुविधा और नेटवर्क निर्माण में सहयोग के लिए भी यह पहल बेहद मुफीद साबित होगी।