# ISRO ने बताया आगामी प्लान : जल्द होगा गगनयान टेस्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 30, 2023

# ISRO ने बताया आगामी प्लान : जल्द होगा गगनयान टेस्ट


(मानवी मीडिया) : इसरो ने रविवार (30 जुलाई) को पीएसएलवी से सिंगापुर के 7 सैटेलाइट लॉन्च किए। इसके बाद इसरो ने एक बुक लॉन्च की, जिसमें इस साल के आगामी प्लान के बारे में बताया गया है। 

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि हम अगस्त या सितंबर की शुरुआत में एक और पीएसएलवी मिशन लॉन्च करेंगे।

गगनयान का करेंगे परीक्षण

इसरो के अनुसार, गगनयान टेस्ट में तीन लोगों को स्पेस में भेजा जाएगा। ये तीन दिन का मिशन होगा, जिसमें 400 किमी की दूरी तय कर उन्हें धरती पर सुरक्षित वापस लाया जाएगा। 

सोमनाथ ने ये भी बताया कि 14 जुलाई को चंद्रयान-3 लॉन्च करने के बाद से सतीश धवन स्पेस सेंटर में बहुत काम हो रहा है। वैज्ञानिक 1 अगस्त को रॉकेट का ऑर्बिट बढ़ाने की तैयारी में हैं। हमारी योजना है कि चंद्रमा पर 23 अगस्त को शाम 5:47 बजे सॉफ्ट लैंडिंग कराई जाए।

Post Top Ad