ISKCON ने अमोघ लीला दास को एक महीने के लिए किया बैन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 11, 2023

ISKCON ने अमोघ लीला दास को एक महीने के लिए किया बैन


(
मानवी मीडिया) :  
इस्कॉन ने रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर अमोघ लीला दास पर एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. अमोघ दास एक महीने तक गोवर्धन की पहाड़ियों में रहेंगे और तत्काल प्रभाव से खुद को सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह अलग कर लेंगे.

अमोघ लीला दास सोशल मीडिया का जाना पहचाना नाम है. उनके मोटिवेशनल और भक्ति वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. अमोघ लीला दास का असली नाम आशीष अरोड़ा है. वह आध्यात्म गुरु, इस्कॉन मंदिर द्वारका (दिल्ली) के उपाध्यक्ष और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. अमोघ लीला दास सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और अपनी नौकरी छोड़कर संत बने.

अमोघ लीला दास का जन्म 1 जुलाई 1980 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. अमोघ लीला दास ने लगभग 10 वर्षों तक नौकरी की. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और ब्रह्मचारी बनने के लिए द्वारका चले गए. इसके बाद वह इस्कॉन में ही रहने लगे हालांकि बीच-बीच में घर भी आते थे. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं

Post Top Ad