ISIS से प्रभावित गोरखपुर का आतंकी तारिक अरेस्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 8, 2023

ISIS से प्रभावित गोरखपुर का आतंकी तारिक अरेस्ट


गोरखपुर : (मानवी मीडिया
UP ATS ने ISIS से प्रभावित आतंकी मोहम्मद तारिक अतहर को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। अतहर गोरखपुर का रहने वाला है। 

गुजरात ATS के इनपुट पर उसे पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया गया था। यहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बताया कि उसने ISIS की शपथ ली थी। जिहाद कर शरिया कानून लागू कराना चाहता है।

आरोपी अतहर गोरखपुर के कोतवाली इलाके के वार्ड नंबर-70 स्थित खूनीपुर मोहल्ले में अंजूमन स्कूल के पास रहता है। यूपी एटीएस को गुजरात एटीएस से सूचना मिली थी कि तारिक ISIS की विचारधारा से जुड़ा है। 

साथ ही बताया गया कि वह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहकर नवयुवकों को जिहादी विचारधारा से जोड़ रहा है। इनपुट मिलने के बाद अतहर को नोटिस देकर पूछताछ के लिए ATS ने मुख्यालय लखनऊ बुलाया था।

ISIS के आतंकी और उनकी बंदूकों से था प्रभावित

पूछताछ में उसने बताया कि उसे ISIS के आतंकी और उनकी बंदूकें प्रभावित करती हैं। वह अबू बकर अल बगदादी के वीडियो भी देखता है, 

जिससे प्रभावित होकर वह मुजाहिद बनकर भारत में जिहाद करना चाहता है और शरिया कानून लागू कराना चाहता है। इसके लिए उसने प्रतिबंधित संगठन ISIS की शपथ भी ली है।

ग्रुप के जरिए खड़ा कर रहा था आतंक का नया मॉडयूल

ATS के मुताबिक, अतहर ने ISIS की विचारधारा से जुड़े व्यक्तियों के ग्रुप में जुड़े होने और उनकी विचारधारा को प्रसारित करने और नौजवानों को ग्रुप में जोड़कर जिहाद के लिए तैयार करने की बात स्वीकार की है। 

साथ ही टेलीग्राम के विभिन्न ग्रुपों से राष्ट्र विरोधी आपत्तिजनक कंटेंट डाउनलोड कर पढ़ने, अपने पास रखने और उसे शेयर करने की बात भी बताई।

Post Top Ad