लखनऊ : (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी दिव्यांग को न्याय के पाने के लिए दर- दर भटकना पड़ रहा है। डीएम, एसडीएम से शिकायत करने पर जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उसने लखनऊ की तरफ रुख किया। सोमवार को साइकिल से पीड़ित डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की।
इसके बाद उसने अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया। वहीं डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी अयोध्या को दिव्यांग युवक की मदद करने के लिए पत्र लिखा।
पीड़ित मोहम्मद सब्बू का कहना है कि उसकी दुकान करीब 20 साल पुरानी है वहीं इसी दुकान के जरिए वो अपना और परिवार का गुजर- बसर चाय- पकौड़ी बेंचकर कर करता है लेकिन जगह कब्जा होने की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अयोध्या के सदर तहसील के जियनपुर गांव निवासी मोहम्मद शब्बू ने बताया कि वो लोहे की गुमटी रखकर स्थाई रूप से निवास करता है। वहीं चाय, पकौड़ी बेचने का काम करके अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता है।
गुमटी के सामने की भूमि रोड चौड़ीकरण में अधिग्रहीत हो गई। अब गुमटी और उससे लगी बाकी बची जमीन को मक्खापुर गांव के रहने वाले आरिफ पुत्र मो० शरीफ जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहा हैं। वहीं विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा करते हैं।