इंफाल : (मानवी मीडिया) दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने रविवार को कहा कि वह लोगों की सहायता के लिए मणिपुर आई हैं और वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से अपील करेंगी कि वे लोगों की पीड़ा देखने के लिए राज्य का दौरा करें।
जातीय संघर्ष ग्रस्त राज्य में रविवार दोपहर पहुंचीं मालीवाल ने यह भी कहा कि वह राजनीति में शामिल होने के लिए यहां नहीं आयी हैं और जिन लोगों को यहां आना चाहिए, अगर वे राज्य का दौरा करेंगे तो वह वापस चली जाएंगी। डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने इंफाल हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यहां राजनीति करने नहीं, बल्कि लोगों की सहायता करने आयी हूं... मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय डब्ल्यूसीडी मंत्री से अपील करूंगी कि वे राज्य का दौरा करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यहां महिलाएं पहले ही मुझसे संपर्क कर चुकी हैं... हिंसा उन्हें पिछले तीन महीनों से प्रभावित कर रही है।’’ उन्होंने पहले घोषणा की थी कि राज्य सरकार द्वारा कथित तौर पर उनकी यात्रा की अनुमति देने से इनकार करने के बावजूद वह राज्य की अपनी यात्रा जारी रखेंगी। रविवार को एक ट्वीट में मालीवाल ने कहा कि उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर अपनी यात्रा के दौरान उनसे तत्काल मुलाकात की मांग की है।