गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किया CISF के विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 23, 2023

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किया CISF के विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन


(
मानवी मीडिया) : 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज राजधानी दिल्ली में महिपालपुर स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) परिसर के विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (ASCC) का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां CISF के महानिदेशक शीलवर्धन सिंह एवं अन्‍य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान CISF बलों की सराहना भी की.


गौरतलब है कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) आज देशभर के 134 परिचालन हवाई अड्डों में से 66 हवाई अड्डों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है. जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर आदि 

जैसे देश के सबसे व्यस्तम और अतिसंवेदनशील हवाई अड्डे शामिल हैं. भाजपा सरकार का दावा है कि अमित शाह की अगुवाई में इस बल के जवानों ने पिछले कुछ वर्षों में ऑपरेशनल ऑरिएनटेशन द्वारा विमानन सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है.


सरकार ने विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र की स्‍थापना कई वजहों से कराई है. सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (ASCC) के चार प्रमुख घटक- संचार एवं नियंत्रण केंद्र, घटना प्रबंधन केंद्र, विमानन अनुसंधान केंद्र और डेटा सेंटर हैं. 

सरकार के एक बयान में कहा गया, कि विमानन क्षेत्र सर्वाधिक गतिशील, सार्वजनिक रूप से दृश्यमान और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है. विमानन क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही CISF ने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की है.

Post Top Ad