केजीएमयू के आरएएलसी सेंटर में खोला गया एचआरएफ काउंटर ; हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को मिलेंगी सस्ती दवायें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 10, 2023

केजीएमयू के आरएएलसी सेंटर में खोला गया एचआरएफ काउंटर ; हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को मिलेंगी सस्ती दवायें


लखनऊ : (मानवी मीडिया राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित पुनर्वास और कृत्रिम अंग केंद्र ( आरएएलसी ) में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) का काउंटर खुल गया है। इस काउंटर के खुल जाने से कई विभागों के मरीजों को फायदा होगा। अब मरीजों को महंगे दरों पर दवायें खरीदने से राहत मिलेगी। उन्हें सस्ते दर पर दवायें मिल सकेंगी।

दरअसल,केजीएमयू कें आरएलसी सेंटर में तीन से अधिक विभाग हैं। जहां पर इलाज के लिए आये मरीजों को अभी तक बाहर की दुकानों से दवा लेनी पड़ती थीं,लेकिन अब यहां के परिसर में केजीएमयू प्रशासन की तरफ से एचआरएफ काउंटर खोल दिया गया है। 

इसके बाद आर्थोपेडिक, गठिया, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (पीएमआर) समेत अन्य विभाग में इलाज के लिए आये मरीजों को सस्ते दरों पर दवायें मिल सकेंगी। केजीएमयू एचआरएफ के चेयरमैन प्रो.विजय कुमार ने बताया है कि इस काउंटर पर दवाओं के साथ इंप्लांट भी उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गई है। 


Post Top Ad