सीएम योगी ने दी सलाह - भूजल संरक्षण को बनाएं जनांदोलन, कहा - जल है, तो कल है - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 21, 2023

सीएम योगी ने दी सलाह - भूजल संरक्षण को बनाएं जनांदोलन, कहा - जल है, तो कल है


लखनऊ : (मानवी मीडिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भूजल संरक्षण सप्ताह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल संरक्षण को एक जनांदोलन बनाने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि जल है तो ही कल है। सीएम योगी ने कहा कि मैं सभी जनप्रतिनिधियों और समाज के जिम्मेदार लोगों से अपील करता हूँ कि वो जल संरक्षण की दिशा में जमीनी स्तर पर काम करें। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में भूजल संरक्षण सप्ताह का आयोजन 16 से 22 जुलाई के बीच किया गया है, आज इसका केवल अनौपचारिक समापन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कल 22 जुलाई को प्रदेश में 30 करोड़ पौधरोपण का वृहद् कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और कल ही संरक्षण कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया जायेगा। 

सीएम योगी ने कहा कि मौजूदा समय में भूजल का स्तर लगातार काम हो रहा है और नदियों, पोखरों को भी हम गंदगी से प्रदूषित कर रहे हैं। ऐसे में आने वाली पीढ़ी को साफ़ जल उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है। 

उन्होंने कहा कि इस चुनौती को हम वर्षा के पानी को संरक्षित कर बड़ी हद तक पूरा कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि आसमान से जुड़े अमृत जल की प्रत्येक बूँद को संरक्षित करने का प्रयास करें। 

सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल संरक्षण की दिशा में लगातार काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर नल -हर घर जल योजना को प्रदेश भर में लागू कर दिया गया है। 

लेकिन इस योजना की सफलता भी भूगर्भ जल संरक्षण से ही संभव है। अन्यथा की स्थिति में साफ़ पीने के पानी की उपलब्धता सभी के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने वर्षा जल संरक्षण के उपायों को सभी से अपनाने की अपील की। 

Post Top Ad