लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ lअपर नगर आयुक्तों को दी गई जिम्मेदारी l जिम्मेदारियों से काम में आएगी तेजी l
ललित कुमार को मार्ग प्रकाश, स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी
ललित को अभियंत्रण जोन एक की भी जिम्मेदारी मिली.
पंकज कुमार श्रीवास्तव को लेखा विभाग, प्रचार, कंट्रोल रूम.
पंकज को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की भी जिम्मेदारी.
अवनीन्द्र कुमार सिंह को RR विभाग, उद्यान का काम.
अभियंत्रण विभाग के जोन 2 व 5 की भी जिम्मेदारी.
डॉ अरविंद कुमार राव को पशु कल्याण, कैटिल कैचिंग.
अरविंद को गौशाला, प्रवर्तन, होमगार्ड, ETF का काम मिला.
अरविंद को शेल्टर होम, रैन बसेरा की जिम्मेदारी मिली.
जोन 6 व 8 के इंजीनियरिंग विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी
➡️लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के दिए निर्देश,बहुआयामी, दीर्घकालिक विकास पर ध्यान दें- CM,बुंदेलखंड, पूर्वांचल विकास निधि को लेकर बोले CM,बुंदेलखंड, पूर्वांचल में विकास की संभावनाएं- सीएम,नियोजित विकास पर करें फोकस – मुख्यमंत्री योगी,आकांक्षात्मक जिलों में UP का सराहनीय प्रयास-CM,प्रथम 10 जनपदों में उत्तर प्रदेश के 6 जिले- सीएम,‘बेहतर प्रदर्शन करने वाले विकास खंडों को पुरस्कार’,सर्वश्रेष्ठ विकास खंड को 2 करोड़ का पुरस्कार- CM,‘विषयगत क्षेत्र में प्रथम आने पर 60-60 लाख वित्तीय प्रोत्साहन,2021-22 में UP की 19,74,532 करोड़ की आय- CM,शीघ्र तैयार होगा परिवार कल्याण ई-पासबुक - मुख्यमंत्री.
➡️लखनऊ- अपर नगर आयुक्तों को दी गई जिम्मेदारी ,ललित कुमार को मार्ग प्रकाश, स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी,ललित को अभियंत्रण जोन एक की भी जिम्मेदारी मिली ,पंकज कुमार श्रीवास्तव को लेखा विभाग, प्रचार, कंट्रोल रूम,पंकज को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की भी जिम्मेदारी ,अवनीन्द्र कुमार सिंह को RR विभाग, उद्यान का काम,अभियंत्रण विभाग के जोन 2 व 5 की भी जिम्मेदारी ,डॉ अरविंद कुमार राव को पशु कल्याण, कैटिल कैचिंग,अरविंद को गौशाला, प्रवर्तन, होमगार्ड, ETF का काम मिला,अरविंद को शेल्टर होम, रैन बसेरा की जिम्मेदारी मिली,जोन 6 व 8 के इंजीनियरिंग विभाग की भी जिम्मेदारी.
➡️लखनऊ- लखनऊ में शराब महोत्सव पर ग्रहण लगा,भारत समाचार की खबर के बाद मंत्री का कार्यक्रम रद्द, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल शराब महोत्सव में नहीं जाएंगे, आबकारी मंत्री ने जाने से साफ-साफ मना किया,शराब महोत्सव से अफसरों ने भी कन्नी काटी,लखनऊ के एक 5 स्टार होटल में शराब महोत्सव, पिछली बार के शराब महोत्सव में भूसरेड्डी चीफ गेस्ट थे, इस बार मंत्री, प्रमुख सचिव और कमिश्नर बुलाए गए थे,मंत्री ने कह दिया, किसी शराब महोत्सव में नहीं जाऊंगा,विदेशी और देशी शराब के बड़े कारोबारी महोत्सव में आएंगे,हर तरह की दारू बेचने वालों का महोत्सव.
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक,'मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा,राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है- सीएम,हर गांव से आएगी मिट्टी,निकलेगी अमृत कलश यात्रा-CM,पीएम के 'पंच प्रण' से संकल्पबद्ध होगा हर प्रदेशवासी-CM,हर ग्राम पंचायत में स्थापित होगा शिलाफ़लकम-CM,9 अगस्त से शुरू होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान,अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाए-सीएम.
➡️लखनऊ - बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड का मामला,गृह विभाग ने सीएम ऑफिस भेजी जांच रिपोर्ट,मंजिल सैनी के खिलाफ नहीं मिले लापरवाही के साक्ष्य, जांच रिपोर्ट में IPS मंजिल सैनी को मिली क्लीन चिट,जांच रिपोर्ट पर सीएम ऑफिस लेगा अंतिम निर्णय,श्रवण साहू को सुरक्षा में चूक को लेकर हुई थी जांच,ADG भगवान स्वरूप,SP संजीव त्यागी ने की जांच, हत्याकांड के वक्त तत्कालीन SSP थीं मंजिल सैनी.
➡️लखनऊ- दिल्ली में सोनिया,यूपी में प्रियंका गांधी संभालेंगी कमान,प्रियंका गांधी रायबरेली से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, स्वास्थ्य कारणों से सोनिया गांधी जा सकती हैं राज्यसभा, रायबरेली बीते कई दशकों से रहा है कांग्रेस का गढ़,लगातार 4 बार से रायबरेली से सांसद हैं सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी यूपी प्रभारी पद से भी दे सकती हैं इस्तीफा, इस्तीफा देकर रायबरेली से प्रियंका लड़ सकती हैं चुनाव.
➡️लखनऊ- शहरों में अब मनमाने तरीके से नहीं बनेंगी सड़कें,अभियंता सड़कों की उपयोगिता के बारे में बताएंगे, बताना होगा कि सड़क से कितनी आबादी को लाभ,घनी आबादी वाले इलाकों में होती थी लापरवाही, नगर विकास विभाग जल्द दिशा-निर्देश जारी करेगा, नई-नई सोसाइटी में मनमाने तरीके से बनाते थे सड़क.
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,मणिपुर की घटना को लेकर अखिलेश का ट्वीट,मणिपुर में जो हो रहा वो वीभत्स है – अखिलेश यादव, BJP सरकार नैतिक, राजनीतिक जिम्मेदारी ले- अखिलेश,अपने खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए- अखिलेश.
➡️लखनऊ- RLD का 30 जुलाई को शाम 7 बजे प्रदर्शन, मणिपुर की घटना को लेकर निकालेंगे कैंडल मार्च, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा RLD चंदन सिंह चौहान का एलान, अपने-अपने क्षेत्रों में कैंडल मार्च निकालेंगे कार्यकर्ता.
➡️लखनऊ- ठेकेदार की दबंगई, नहीं दी मजदूरों की मजदूरी,रात को कराए ओवरटाइम कार्य की नहीं दी मजदूरी, पीड़ित मजदूर पहुंचे कोतवाली, लगाई पुलिस से गुहार,मोहनलालगंज के अतरौली गांव का मामला.
➡️लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, कुछ संगठन के लोग पार्टी ज्वाइन करेंगे, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में होगा कार्यक्रम.
➡️कानपुर देहात- केंद्रीय विद्यालय में आईफ्लू का कहर,बच्चों में तेजी से फैल रहा है आईफ्लू,आईफ्लू के चपेट में लगभग 1 दर्जन बच्चे,स्कूल के हर क्लास में 1-2 बच्चे है संक्रमित,सूचना के बाद नहीं पहुंची स्वास्थ विभाग टीम,8 दिन से फैला है स्कूल में बुरी तरह आईफ्लू,रंगीन चश्मे लगाकर पढ़ाई करने आ रहे बच्चे,कानपुर देहात के केंद्रीय विद्यालय का मामला.
➡️गोरखपुर- कुशीनगर के 4 निरीक्षकों को मिला प्रशस्ति पत्र,SHO पडरौना राज प्रकाश को मिला प्रशस्ति पत्र,SHO खड्डा अमित शर्मा को मिला प्रशस्ति पत्र,SHO तमकुहीराज नीरज राय को मिला प्रशस्ति पत्र,स्वाट प्रभारी सुशील शुक्ला को मिला प्रशस्ति पत्र,आईजी जे.रविंदर गौड ने दिया प्रशस्ति पत्र.
➡️गोरखपुर- कमिश्नर ने VBS स्पोर्ट्स कॉलेज का किया निरीक्षण,स्पोर्ट्स कॉलेज में निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण,खेलो इंडिया खेलो के तहत 13 एकड़ में निर्माण कार्य,15 दिन के अंदर सभी बचे कार्य पूर्ण हो-कमिश्नर,कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कमिश्नर.
➡️उन्नाव- भीषण गर्मी के चलते स्कूली बच्चे हुए बीमार,स्कूल में प्रार्थना के दौरान जमीन पर गिरे छात्र-छात्राएं,टीचरों ने सभी को निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती,प्रार्थना करने के लिए बच्चे धूप में लाइन में लगे थे,उच्च प्राथमिक विद्यालय मोमिनपुर के 6 बच्चे बीमार,डॉक्टरों ने बच्चों ग्लूकोस चढ़ा कर शुरू किया इलाज,सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोमिनपुर गांव का मामला.
➡️अम्बेडकरनगर- बड़ी संख्या में ड्रग्स का शिकार हो रहे मासूम किशोर , चरस,अफीम समेत तमाम नशे का सेवन कर रहे किशोर ,हाथ की नसों में नशे का इंजेक्शन लगाने का वीडियो ,वायरल वीडियो में नशे का इंजेक्शन लगा रहे है किशोर, बच्चों को चरस,अफीम,हेरोइन, गांजा बेच रहे ड्रग्स माफिया, मासूमों को नशे का आदी बनाकर कर रहे बर्बाद, जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे का मामला.
➡️मेरठ- कोर्ट से लौट रहे गवाह पर एसिड अटैक,गाजियाबाद कोर्ट से मेरठ लौट रहा था गवाह, बाइक सवार 2 हमलावर एसिड डालकर फरार,प्रशांत त्यागी नाम का व्यक्ति एसिड अटैक से झुलसा, विपक्षियों पर एसिड डालने का लगाया आरोप,पुलिस CDR और अन्य तथ्यों की कर रही जांच,मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र का मामला.
➡️कानपुर देहात- खाना बनाते समय गैस सिंलेडर में लगी आग,महिला,बच्चों समेत 6 लोग बुरी तरह झुलसे,ग्रामीणों ने घायलों को मकान से बाहर निकाला,हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर,बुरी तरह झुलसी महिला की हालत नाजुक,थाना राजपुर क्षेत्र के मदियापुर गांव की घटना.
➡️पीलीभीत- कुल्हाड़ी से काटकर पति की निर्मम हत्या का मामला, टुकड़ों में बोरी में भरे शव के कई टुकड़े हुए बरामद, मृतक के हाथ पैर और गर्दन की तलाश जारी, पुलिस ने नहर बंद कराकर शव को बरामद किया, दियोरिया कोतवाली इलाके की नहर में मिला शव.
➡️बागपत-मिस्त्री का काम सीख रहे युवक के साथ की मारपीट, गांव के ही 2 दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की, दबंगों ने 2 बार दुकान में घुसकर युवक को पीटा, पीड़ित दुकान पर बाइक मिस्त्री का सीख रहा था काम ,पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग, सिंघवाली अहीर के अमीनगर सराय कस्बे का मामला.
➡️देवरिया- अंत्येष्टि स्थल में जमकर हुआ कमीशन खोरी का खेल,महज एक साल में ही टूट गया अंत्येष्टि स्थल,24 लाख की लागत से पहाड़पुर में बना अंत्येष्टि स्थल,भ्रष्टाचारियों का खुलेआम साथ दे रहे DPRO सर्वेश पांडेय,जिम्मेदार अधिकारी ने कैमरे पर बोलने से किया इंकार,बैतालपुर ब्लॉक के पहाड़पुर गांव में बना है अंत्येष्टि स्थल.
➡️कानपुर-भूमाफियाओं ने नाले तक की जमीन को नहीं छोड़ा,30 फुट के नाले को कर दिया 7 फुट में तब्दील,नाले से चौबेपुर के 24 गांवों का निकलता था पानी,बारिश में कई गांव में जलभराव का कारण बना नाला,बंदी माता रोड पर भूमाफियाओं ने नाले पर किया कब्जा,चौबेपुर जिला पंचायत निधि से बनाया गया था नाला,ग्रामीणों ने अफसरों से की नाले पर कब्जे की शिकायत,रसूख के चलते भू माफिया पर नहीं हुई कोई कार्रवाई.
➡️पीलीभीत - युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला,,डेढ़ माह बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस ,युवती को लगातार आरोपी ले रहा है धमकी,न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी, थाना बिलसंडा के रूरिया घुरिया का मामला.
➡️मिर्जापुर - डीएम ने सिंचाई विभाग अफसरों को लगाई फटकार,किसान यूनियन, सिंचाई विभाग के साथ DM ने की बैठक, किसानों के सामने सिंचाई विभाग अफसरों को फटकारा, दूसरे जिले में बिना अनुमति पानी भेजने पर भड़की, जिले में धान की रोपाई नहीं हो पाने पर लगाई क्लास, किसानों के सामने ही सिंचाई अधिकारियों के कसे पेंच.
➡️अयोध्या- जनौरा गांव के जनौरा वार्ड में भारी अव्यवस्थाएं,जगह-जगह से टूटी सड़क,जल निकासी की समस्या, रोड पर भरा गंदा पानी परेशानी का बना सबब,लोगों ने नगर निगम को समस्या से कराया अवगत, समस्या समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी.
➡️कानपुर - कानपुर में आयकर अधिकारी के साथ ऑनलाइन ठगी, व्हॉटसएप पर मैसेज कर ठगों ने मांगे 1 लाख रुपए , प्रिंसिपल कमिश्नर प्रीति जैन को भेजा व्हॉट्सएप मैसेज, नंबर पर चीफ कमिश्नर शिशिर झा की लगी थी फोटो, ठग ने शिशिर झा बनकर मैसेज के जरिए 1 लाख मांगे , प्रीति जैन दास ने 10 गिफ्ट वाउचर में 1 लाख भेजे, प्रीति जैन ने ठगी का एहसास होने पर करवाई FIR.
➡️कन्नौज- स्कूल वाहन चालक की बड़ी लापरवाही आई सामने,वैन में 17 बच्चों को बैठाकर ले जा रहा चालक, ARTO विभाग को नहीं दिखती स्कूल प्रबंधन की चूक ,नौनिहालों की जान खतरे में डाल रहा स्कूल प्रबंधन ,छिबरामऊ क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡️बरेली- एल्डिको सिटी के निर्माण पर प्रशासन ने लगाई रोक,नैनीताल हाईवे पर चल रहा था एल्डिको सिटी का निर्माण, नए निर्माण पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई,जमीन की पूरी जांच होने तक नहीं होगा नया निर्माण, भूमाफिया अमनदीप ने एल्डिको को बेची थी जमीन, भोजीपुरा थाने के टोल प्लाजा के पास हो रहा था निर्माण.
➡️ग्रेटर नोएडा-सीमा हैदर ने सचिन के रिश्तेदारों को दी टेंशन,सचिन की बुआ के 2 बेटों को पुलिस ने किया अरेस्ट, फर्जी आधार कार्ड बनवाने को लेकर हुई गिरफ्तारी,अलग अलग जिलों के 16 आधार कार्ड बरामद,अरेस्ट भाईयों ने सीमा,बच्चों का बनाया था आधार,दादरी पुलिस ने करी दोनों भाईयों की अरेस्टिंग.
➡️आगरा - मामूली कहासुनी में दबंगों ने ढाबे पर बोला हमला ,दबंगों ने ढाबे में जमकर की मारपीट, तोड़फोड़,दबंगों ने लाठी-डंडों से पूरे परिवार पर किया हमला,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल,दबंगों की गुंडई का वीडियो कैमरे में हुआ कैद., थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना फेस सेकंड का मामला.
➡️बुलंदशहर- झमाझम बारिश के बाद बुलंदशहर में जलभराव,बुलंदशहर में सड़कें और घर बने तालाब,बारिश का पानी घरों में घुसा, नाले ओवरफ्लो,सड़कों और घरों में घुसा 2 फीट से अधिक पानी,अधिकांश कॉलोनियों में जलभराव की समस्या.
➡️संतकबीरनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला,नैनाझाला के पास में मिला युवक का शव,कल दोपहर घर से निकला था मृतक युवक,महुली क्षेत्र के हरिहरपुर का निवासी था मृतक,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरिहरपुर-विश्वनाथपुर मार्ग पर मिला शव.
➡️कानपुर- उत्तरीपुरा में चोर का गैंग फिर से सक्रिय,सड़क किनारे बने घर को बनाया निशाना,घर में रखा कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ,पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवालिया निशान,बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुर का मामला.
➡️कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग,बुक स्टॉल में लगी आग ने लिया विकराल रूप, आस पास के दुकानदारों में मचा हड़कंप,पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद,अर्मापुर थाना क्षेत्र में बुक स्टॉल में लगी आग.
➡️बागपत- पुलिस ने 2 बाइक चोरी को किया गिरफ्तार,चोरों के पास से 5 बाइकें,एक तमंचा बरामद,पकड़े गए चोरों पर दर्ज है दर्जनों मुकदमे,पुलिस ने चोरों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल,चांदीनगर थाना पुलिस ने की चोरों की गिरफ्तारी.
➡️बाराबंकी- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, 1 युवक की अस्पताल पहुंचने पर मौत,1 घायल, लखनऊ के जानकीपुरम से हैं दोनों युवक,घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,कुर्सी थाना क्षेत्र के नहर कोठी पास की घटना.
➡️बरेली- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,अज्ञात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, घटना के बाद हमलावर मौके से हुए फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया,बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर की घटना.
➡️नोएडा- भूमाफियाओं ने हिंडन का डूब क्षेत्र बेचकर कमाए अरबों, बाढ़ के बाद 2000 से ज्यादा लोग बेघर हुए, हिंडन क्षेत्र में हजारों की तादाद में काटी गई कॉलोनियां.
➡️रायबरेली- नया सीवरेज प्लांट बना लोगों के लिए मुसीबत,200 मीटर पर बना हुआ है पुराना सीवरेज प्लांट,विकसित क्षेत्र में बनाया जा रहा सीवरेज प्लांट, इंदिरा नगर आवास विकास कॉलोनी का मामला.
➡️कौशाम्बी- 2 युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट,एक दूसरे पर जमकर चलाए लात-घूंसे,लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,सैनी थाने के टेढ़ी मोड़ थुलगुला का मामला.
➡️उन्नाव - संदिग्ध हालत में गांव के बाहर मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेंकने की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अजगैन कोतवाली के धारा खेड़ा गांव का मामला.
➡️कानपुर- पीडब्ल्यूडी विभाग के 9 लिपिक निलंबित,मनमानी और अभद्रता करने के चलते कार्रवाई,कानपुर नगर के 5 और देहात के 4 लिपिक निलंबित, अधीक्षण अभियंता कन्हैया झा ने की कार्रवाई.
➡️सम्भल - जुलूस के दौरान आलम में दौड़ा करंट,करंट लगने से 4 लोग गंभीर झुलसे, चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, थाना हजरतनगर गड़ी क्षेत्र का मामला.
➡️आगरा- पिटाई से क्षुब्ध किशोर ने फांसी लगाकर दी जान,2 लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज , बाह थाना क्षेत्र के चौरंगा बीहड गांव का मामला.
➡️पीलीभीत- बराही रेंज के सेल्हा गांव में बाघ का आतंक,8 साल की मासूम को बाघ ने बनाया शिकार, घर के बाहर से बच्ची को उठा ले गया बाघ, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण ने शव छुड़ाया.
➡️देहरादून-सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का मामला, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का चौतरफा विरोध, मंदिरों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था,मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए- स्वामी प्रसाद,सीएम पुष्कर धामी ने कहा ऐसी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण, बद्रीनाथ धाम को लेकर भी बयान दिया गया था.
➡️देहरादून- पीसीएस-J मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से होगी, राज्य लोक सेवा आयोग 8 अगस्त को प्रवेश पत्र देगा,प्री परीक्षा का परिणाम 29 मई को जारी किया गया था,प्रवेश पत्र 8 अगस्त से जारी किए जाएंगे.
➡️रुद्रप्रयाग- पहाड़ों में भारी बारिश से बढ़ी भूस्खलन की घटनाएं, 6 कमरों का रिसोर्ट और रेस्टोरेंट धराशाई हो गया, केदारनाथ हाईवे पर बड़ासू में हुआ बड़ा हादसा,हादसे के पहले ही रिसोर्ट को खाली किया गया था, रिसोर्ट के सामने केदारनाथ हाईवे का कुछ हिस्सा ढहा.
➡️रुड़की- रुड़की IIT में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 1961 छात्र-छात्राओं को डिग्री वितरित की जाएगी ,1077 स्नातक, 685 परास्नातक,154 पीएचडी,बीटेक के आर्यन जैन को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, काव्या सक्सेना को डॉ शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक.
➡️चमोली- STP करंट हादसे की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट तैयार, जांच अधिकारी जिलाधिकारी को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट, पुरसाडी जेल में गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ हुई,सीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट जांच कराई गई है.
➡️दिल्ली- उमर अंसारी के खिलाफ जारी NBW मामला,NBW को रद्द करने की मांग का मामला,मुख्तार के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से झटका,हम याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगे- सुप्रीम कोर्ट,SC ने उमर अंसारी को निचली अदालत में जाने को कहा,इलाहाबाद HC ने भी राहत नहीं दिया था – SC,हम भी दखल नहीं देंगे – सुप्रीम कोर्ट.
➡️दिल्ली- BJP सूत्रों के हवाले से यूपी से जुड़ी बड़ी खबर, 25 से 30% सांसदों का टिकट काट सकती है BJP,यूपी में मौजूदा BJP सांसदों के टिकट पर मंडराया खतरा, महाजनसंपर्क अभियान रिपोर्ट में लापरवाही सामने आई, 25 से 30 फीसदी सांसदों की लापरवाही सामने आई,आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में सांसदों की लापरवाही सामने आई, सुनील बंसल ने 30 जून को वर्चुअल मीटिंग की थी,लापरवाही पर सुनील बंसल ने नाराजगी जाहिर की थी.
➡️दिल्ली- केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी का बयान,विपक्ष के लोग मणिपुर जाना चाहते हैं तो जाएं- जोशी,वहां की सरकार व्यवस्था देखेगी - प्रहलाद जोशी,‘ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए संसद से बढ़िया जगह नहीं’,हम सब कुछ बताने को तैयार हैं - प्रहलाद जोशी.
➡️दिल्ली- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दिल्ली दौरा,यूपी भवन में संजीव बालियान ने की मुलाकात, भूपेंद्र चौधरी से MP सतीश गौतम ने भी की मुलाकात,सांसद भोला सिंह ने भी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की.
➡️दिल्ली- INDIA गठबंधन के सांसदों ने किया प्रदर्शन,मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन,घटना पर पीएम मोदी सदन में बोलें – विपक्ष, संसद के बाहर सांसदों ने किया विरोध-प्रदर्शन.
➡️दिल्ली- राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने नोटिस दिया,मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नोटिस दिया, नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया.
➡️दिल्ली- लोकसभा स्पीकर से विपक्ष ने की अपील,अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने की अपील,चर्चा किए बिना कोई विधायी कार्य न हो- विपक्ष l