ट्रैक और पर्वतारोहण में राष्ट्रीय एथलीट आशा मालवीय पहुंचीं लखनऊ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 4, 2023

ट्रैक और पर्वतारोहण में राष्ट्रीय एथलीट आशा मालवीय पहुंचीं लखनऊ


लखनऊ : (
मानवी मीडिया लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थित 64 यूपी एनसीसी बटालियन ने ट्रैक और पर्वतारोहण में राष्ट्रीय एथलीट आशा मालवीय को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। 

आयोजन में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने आशा मालवीय को सम्मानित किया और साहसिक अभियान के लिए आशा मालवीय का उत्साहवर्धन किया। 

इस कार्यक्रम के दौरान लखनऊ ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा और अन्य बटालियन के सभी पीआई स्टाफ और एएनओ वहां मौजूद रहे।

बता दें कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नाटाराम गांव की रहने वाली आशा मालवीय 25 हजार किलोमीटर की एकल साइकिल यात्रा के मिशन पर हैं और उन्होंने अब तक 19 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। वहीं वह 22 अन्य राज्यों से गुजरते हुए अब उत्तर प्रदेश पहुंची हैं। 

उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत 1 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के साथ शुरू की थी और 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली पहुंच कर अपनी साइकिल यात्रा संपन्न करेंगी। 

वह यात्रा के दौरान 16 राज्यों के मुख्यमंत्री, 17 प्रांतों के राज्यपाल व 15 प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों तथा लगभग 100-100 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात कर चुकी हैं।

इसके अलावा लखनऊ प्रवास के दौरान आशा मालवीय ने बीते 2 जुलाई को कमिश्नर कैंप कार्यालय में लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब से भी मुलाकात की थी और अपने जीवन से जुड़ी अनुभवों को उनके साथ साझा किया।

Post Top Ad