नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) विमानन नियामक संस्था डीजीसीए ने इंडिगो के दो पायलटों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इन पर सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई है। पिछले महीने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान विमान का पिछला हिस्सा जमीन को छूट गया था।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि मुख्य पायलट का लाइसेंस तीन महीने और सह पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।