लखनऊ : (मानवी मीडिया) देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही लखनऊ-गोरखपुर के बीच चलनी शुरू हो जाएगी. इसका ट्रायल शनिवार से शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही ट्रेन को चलाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है.
इस ट्रेन को लेकर यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को भी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ-गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को 7 जुलाई को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं.
बता दें कि गोरखपुर के लिए यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जिसे 7 जुलाई को चलाया जाएगा. इस रूट पर शताब्दी भी अभी नहीं चलती है. वहीं, पूर्वांचल के लोगों में इस एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी को लेकर खास उत्साह है.
गोरखपुर से होते हुए बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रेनें चलती हैं,जिनमें बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं.
वहीं, गोरखपुर और लखनऊ के बीच से होते हुए भी ये ट्रेनें गुजरती हैं, इनके अलावा गोरखधाम एक्सप्रेस व हमसफर एक्सप्रेस भी शामिल हैं. लोगों ने उम्मीद जताई है कि लखनऊ और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने के बाद उन्हें यात्रा करने में काफी सहुलियत हो जाएगी.