लखनऊ : (मानवी मीडिया) सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद पार्टी प्रमुख ओपी राजभर ने भविष्य में किसी मंत्री पद के मिलने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि वह फिलहाल यूपी सरकार की कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे।
ओपीराजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मेरे लिए मंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है। यूपी में अब कोई लड़ाई नहीं है। राजभर के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि सुभासपा से फिलहाल योगी कैबिनेट में कोई शामिल नहीं हो रहा है।
इस दौरान ओपी राजभर ने कहा कि देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मुझे दिल्ली बुलाया था। मैं और पार्टी के प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर उनसे मिलने गये थे। 14 जुलाई को हमारी मुलाक़ात हुई। इस दौरान हम लोगों ने कई बिंदुओं पर चर्चा की, कल दो बजे ही मुझे एलान करना था। लेकिन कुछ कारण बस नहीं कर पाया।
इसके साथ ही सुभसपा प्रमुख ने कहा, अमित शाह के ट्वीट को जब मैंने पढ़ा तो महसूस किया कि हमारी पार्टी यूपी में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी है।
पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे एनडीए में शरीक किया। बता दें कि सुभासपा के एनडीए में शामिल होने का एलान राजभर के राजधानी दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मिलने के बाद की गई।