बंगाल : (मानवी मीडिया) पंचायत चुनाव में सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी ने प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जितती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि वोटों की गिनती अभी भी जारी है. TMC पार्टी के कार्यक्रताओं जीत का जश्न मनना शुरू कर दिया है.
इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने चुनाव के दौरान हुई हिंसा का आरोप विपक्ष मढ़ते हुए कहा कि यहां राम, श्याम और वाम ने हिंसा की साजिश रही. वह राम, श्याम और वाम का नाम लेकर बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट (CPIM) पर निशाना साध रही थीं.
हिंसा पर बात करते हुए सीएम ममता ने कहा कि मैं हिंसा को सपोर्ट नहीं करती, ना ही नफरत और हिंसा की राजनीति में पड़ती हूं. मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि राम, श्याम और वाम ने मिलकर चुनाव में खलल डालने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया.
‘मृतक के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा’
बता दें कि चुनाव के दौरान बंगाल में जमकर हिंसा देखने को मिली थी. हिंसा में कई लोगों की जान चली गयी थी. यहां तक की वोटिंग वाले दिन ही 20 लोगों की मरने की खबर सामने आयी थी.
ममता बनर्जी ने चुनाव के नतीजे आने के बाद हिंसा पर बात करते हुए कहा कि, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोग मारे गए. 19 लोगों की मौत हुई है. हम उनके परिजनों को 2 लाख का मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी देंगे. इनमें TMC के भी 10 लोग शामिल हैं.