उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी रद्द होने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच मुरादाबाद से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सपा सांसद ने कहा कि देखिए यह अफसोस की बात है की हिंदुस्तान में मुहर्रम की छुट्टी हो रही थी,
यह बहुत बड़ा इवेंट हुआ था. इस्लाम के इतिहास में देश की दूसरी बड़ी आबादी मुसलमानों की है जो इस्लाम को मानते हैं, इसकी छुट्टी ना करके यह सरकार क्या मैसेज देना चाहती है. हमने कई बार इस बात को कहा है की यह सरकार मुसलमान का उत्पीड़न करके अपना उल्लू सीधा करना चाहती है.
सपा सांसद ने कहा कि इन बातों से वोटों का धुर्वीकरण किया जाता है, भोले-भाले हिंदुओं को अपने फेवर में करके वोट लेना चाहती हैं. यह सियासत का बिल्कुल निम्न स्तर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बात करें विकास के ऊपर रोजगार के ऊपर,
बढ़ती हुई महंगाई के ऊपर, किसान के ऊपर बात करें तो विकास कराया नहीं, रोजगार दिया नहीं , महंगाई कंट्रोल नहीं हो पा रही है. बस हिंदू-मुसलमान करते रहो. हमारे कुछ मुख्यमंत्री हैं और कई ऐसे बीजेपी के नेता हैं जिनके अंदर यह होड़ लगी हुई है की कौन मुसलमान का अधिक उत्पीड़न करेगा. जो जितना मुसलमान को टॉर्चर करेगा वह उतना ही बड़ा अपने दल में नेता होगा.