लखनऊ: (मानवी मीडिया) घोसी विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार दारा सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखित तौर पर अपना इस्तीफा दिया है. बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है.
इसके बाद मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है. बता दें कि योगी पार्ट 1 सरकार में दारा सिंह चौहान वन मंत्री भी रह चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी छोड़कर उन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
उनके इस्तीफे के बाद से तमाम तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि वह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
भाजपा में कर सकते हैं वापसी
दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद से यूपी की सियासत में एक बार ऐसी चर्चा है कि वह बीजेपी में लौट सकते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था.
उसके बाद से ही वे बीजेपी पर हमलावर दिखे. इस दौरान अपने एक बयान में उन्होंने कहा था कि 2017 में भाजपा की सरकार बनी, तो नारा दिया कि सबका साथ सबका विकास. मगर, साथ तो सबका लिया, लेकिन विकास कुछ ही लोगों का हुआ.