लखनऊ (मानवी मीडिया)मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर स्थिति डिपो के प्रेक्षागृह में यूपीएमआरसी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख एवं प्राध्यापक डॉ आदित्य कपूर ने सी.पी.आर की तकनीक से अवगत कराया। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने भारत में बढ़ते दिल का दौरा एवं कार्डियक अरेस्ट पर चिंता जताते हुए सी.पी.आर की सही तकनीक सीखने पर जोर दिया और इस सत्र को आयोजित करने के लिए डॉ अदित्य कपूर का आभार व्यक्त किया।
डॉ अदित्य कपूर ने अचानक होने वाले कार्डियक अरेस्ट, कार्डियक अरेस्ट के लक्ष्ण, दिल का दौरा बनाम कार्डियक अरेस्ट, इस दौरान समय की अहमियत, लोगों के मदद करने की हिचक एवं दिल का दौरा एवं कार्डियक अरेस्ट के दौरान मरीज को कैसे संभाले जैसे मुद्दों पर चर्चा की। डॉ कपूर ने प्रेक्षागृह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सी.पी.आर की सही तकनीक प्रदर्शित करके दिखाई एवं दिल का दौरा एवं कार्डियक अरेस्ट के दौरान होने वाली आपातकाल स्थिति में इसकी अहमियत पर जोर दिया।
इस अवसर पर सुशील कुमार ने कहा कि हम अपने काम एवं निजी जीवन में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी सेहत को कहीं पीछे छोड़ते चले जा रहे हैं। वर्तमान के तनाव ग्रस्त जीवन शैली एवं खान-पान के कारण दिल का दौरा एवं कार्डियक अरेस्ट के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। डॉ कपूर ने आज हमारे लिए बहुत आवश्यक सत्र आयोजित किया इससे हम कम से कम ऐसी आपात स्थिति में सही कदम उठा कर किसी के जीवन को बचाने में अहम भूमिका अदा कर पाएंगे।