सरकार का बड़ा एक्शन, यूट्यूब सहित सैंकड़ों वेबसाइट ब्लॉक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 27, 2023

सरकार का बड़ा एक्शन, यूट्यूब सहित सैंकड़ों वेबसाइट ब्लॉक


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया)  सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि फर्जी खबरें प्रकाशित करने पर यूट्यूब आधारित 120 समाचार चैनलों सहित 635 ‘यूआरएल’ (वेबसाइट) को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। 

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन वेबसाइट ने ऐसी सामग्री का प्रकाशन किया था जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों या लोक व्यवस्था के हित में नहीं थीं। ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिसंबर, 2021 से, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियम, 2021 के भाग-तीन के प्रावधानों के तहत यूट्यूब आधारित 120 समाचार चैनलों सहित 635 वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। 

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि देश के अधिकांश भागों में सट्टेबाजी और जुआ अवैध है, इसलिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऑनलाइन सट्टेबाजी मंचों या उनसे जुड़े उत्पादों एवं सेवाओं के विज्ञापनों को प्रकाशित करने से बचने के संबंध में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को परामर्श जारी किए हैं। 

उन्होंने कहा कि ये परामर्श पिछले साल जून और अक्टूबर तथा इस साल अप्रैल में जारी किए गए। ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय के संज्ञान में जब भी इस संबंध में कोई विशिष्ट उल्लंघन आता है तो उचित कार्रवाई की जाती है। 

Post Top Ad