उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) धर्मनगरी वाराणसी (बनारस) में शनिवार को धार्मिक जुलूस के दौरान एक ही मजहब के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. यहां जैतपुरा दोषीपुरा में शिया और सुन्नी मुसलमान ताजिया का जुलूस निकाल रहे थे,
इस दौरान कुछ ऐसे नारे लगे, जिससे दोनों ओर से पथराव होने लगा. कुछ ही देर में भयंकर लड़ाई हुई. इतने ईंट-पत्थर फेंके गए कि दर्जनों लोगों के सिर खून से लाल हो गए. कई लोगों की हालात गंभीर हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस-बल उपद्रव शांत कराने आया, उस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस को भी आड़े हाथों ले लिया. उपद्रवियों ने 12 से ज्यादा गाड़ियां तोड़ डालीं.
पुलिस की गाड़ियों पर भी जमकर पत्थर बरसाए गए. बताया जाता है कि पथराव में पुलिस की भी 2 गाड़ियां टूट गई हैं. पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि मौके पर और पुलिस बुलवानी पड़ी, जिसके बाद उपद्रवी वहां से तितर-बितर हुए.