उक्त निरीक्षण में सर्वप्रथम नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा चीफ इंजीनियर महेश वर्मा जी के साथ ज़ोन 03 क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जहां छन्नीलाल चौराहे के निकट सड़क में सीवर धंसा हुआ पाया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से भरवा कर उसके मरम्मत का कार्य करवाये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता ज़ोन 03 को दिए गए।
उक्त के अतिरिक्त कुर्सी रोड स्थित आर.आर. विभाग के आर नाले का निरीक्षण किया गया। अधिकांश रूप से इस नाले में अलीगंज क्षेत्र का पानी आता है। नाले में जगह जगह गंदगी व कूड़ा कचरा व्याप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से टी.एम.एस. मशीन के माध्यम से नाले की सफाई कराए जाने के निर्देश चीफ इंजियर (विद्युत/यांत्रिक) को दिए गए।
तदक्रम में ज़ोन 03 अंतर्गत जानकीपुरम स्थित बाढ़ पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जिसको क्रियाशील करने के लिए वहां मौजूद तीन ट्रांसफार्मर जिनका विद्युतीकरण नही हुआ था। उसके लिए लेसा विभाग से समन्वय स्थापित कर उन ट्रांसफार्मर्स को जल्द से जल्द क्रियाशील करवा कर पम्पिंग स्टेशन को सक्रिय किये जाने के निर्देश नगर अभियंता श्री पुनीत ओझा को दिए गए।
तत्पश्चात जानकीपुरम सेक्टर डी क्षेत्र में जल भराव की प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा पम्प लगवा कर तत्काल प्रभाव से जल निकासी सुनिश्चित करवाये जाने हेतु नगर अभियंता को निर्देशित किया गया।साथ ही जल भराव के बाद आस पास के इलाकों/कॉलोनी में व्याप्त गंदगी को साफ करवाये जब के निर्देश जोनल सैनेट्री अधिकारी ज़ोन 03 को दिए गए।