मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में न्यू आनन्दलोक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर का किया उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 4, 2023

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में न्यू आनन्दलोक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर का किया उद्घाटन

 


लखनऊ : (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा है कि स्वास्थ्य का क्षेत्र बहुत विस्तृत है। इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भी सहभागिता आवश्यक है। आज आयुष्मान भारत योजना के तहत एक सामान्य व्यक्ति निजी हॉस्पिटल में जाकर अपना इलाज करा सकता है। इसलिये देश का अन्तिम पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के प्रति आभार व्यक्त करता है। 

मुख्यमंत्री  आज  गोरखपुर में न्यू आनन्दलोक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के 50 करोड़ लोगों को 05 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। उसका परिणाम है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी आज अपना उपचार सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या निजी क्षेत्र के हॉस्पिटल अथवा कॉरपोरेट हॉस्पिटल में करा सकता है। यह वास्तव में प्रधानमंत्री  और डबल इंजन सरकार की देश व प्रदेश के गरीबों तथा कमजोर तबके के लोगों के लिए उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। सरकार के प्रयास यदि सही दिशा में और अच्छी नीयत से हों, तो उसके परिणाम अच्छे आते हैं। 

मुख्यमंत्री  ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता और आम जनमानस व गरीबों के प्रति संवेदना स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक परिवर्तन ला रही है। किसी भी सभ्य समाज के लिए अच्छी और बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा का बेहतर वातावरण उस समाज को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, जब सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर कार्य करते हैं तो उसके परिणाम अच्छे आते हैं। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज से 06 वर्ष पूर्व तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में केवल गोरखपुर में बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज के रूप में एक मात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज था। आज गोरखपुर में बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के साथ कार्य कर रहा है। यहां का बाल संस्थान भी बनकर तैयार हो गया है जो सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। गोरखपुर में एम्स भी अपना कार्य प्रारम्भ कर चुका है। विगत 06 वर्षां में गोरखपुर में निजी क्षेत्र के अनेक चिकित्सालयों ने भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्रीं योगी ने कहा कि प्रदेश में ‘एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज’ योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने की दिशा में कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। देवरिया में मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ हो चुका है। कुशीनगर एवं महराजगंज में पी0पी0पी0 मोड पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। सिद्धार्थनगर और बस्ती में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है। मेडिकल कॉलेज बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ-साथ मेडिकल की शिक्षा के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 1947 से वर्ष 2017 तक प्रदेश में मात्र 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज थे। वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2022-23 के बीच उत्तर प्रदेश में 59 नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण या तो पूरा किया जा चुका है या किया जा रहा है। शेष 16 जनपदों में से 04 जनपदों में पी0पी0पी0 मोड पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। असेवित 06 अन्य जनपदों के मेडिकल कॉलेज के निर्माण की कार्य योजना आगे बढ़ रही है। शीघ्र ही, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कॉलेज होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि न्यू आनन्दलोक हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर अपने एक नये संस्करण और नये हॉस्पिटल के साथ गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के नागरिकां को अपनी सुविधा देने के लिए तैयार हो चुका है। न्यू आनन्दलोक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रॉमा सेण्टर में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए मरीजों को सुविधा उपलब्ध होगी। यहां आई0सी0यू0 व डायलेसिस जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ लोगों को प्राप्त होगा। शासन की मंशा के अनुरूप एक गरीब के प्रति जो चिकित्सक का उत्तरदायित्व है, उसका निर्वहन करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा गोरखपुर वासियों और पूर्वी उत्तर प्रदेश वासियों को इस हॉस्पिटल के माध्यम से प्राप्त होगी।

कार्यक्रम को सांसद  रविकिशन ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अस्पताल के चिकित्सकगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

--------

Post Top Ad