अग्रवाल ने लोक भवन में राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ बैठक की जहां उन्होंने राज्य में आधार के प्रगति पर चर्चा किया। बैठक में प्रदेश में राज्य सरकार के सहयोग से चलाए जा रहे आधार अपडेट अभियान पर चर्चा की गई साथ ही इस अभियान में और तेजी लाने पर चर्चा हुई। इसके बाद अग्रवाल ने योजना विभाग के प्रमुख सचिव अलोक कुमार के साथ बैठक की जहां उन्होंने राज्य सरकार की महत्कांक्षी योजना, परिवार आई डी के बारे में जानकारी ली साथ ही परिवार आई डी की मदद से आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके लोगों तक योजनाओं के लाभ को कैसे पहुंचाया जाए इसपर विस्तृत चर्चा की। अग्रवाल ने चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, आलोक कुमार से भी मुलाकात की। उन्होंने विधान सभा मार्ग पर स्थित आधार सेवा केंद्र का दौरा किया और डी आर एम, उत्तर रेलवे के सामुदायिक केंद्र में आयोजित विशेष आधार कैम्प का भी दौरा किया। अंत में वे अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल गये जहां वे अस्पताल के प्रबंध निदेशक और सीईओ मयंक सोमानी से मिले और नवजात शिशुओं के आधारबद्ध जन्म पंजीकरण की प्रक्रिया का जायजा लिया।
लखनऊ (मानवी मीडिया)भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अमित अग्रवाल ने आज प्राधिकरण के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा किया जहां क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह में उनका स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया और कहा की हमें निवासियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और निवासियों को आधार से सम्बंधित बेहतर सेवाएं देने का प्रयास जारी रखना चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार कि कठिनाई का सामना ना करना पड़े। आगे उन्होंने कहा ही हमें वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ख्याल रखना चाहिए।