सीएम ने मथुरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 26, 2023

सीएम ने मथुरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा


गाजियाबाद : (मानवी मीडियाएक बार फिर मानसून रिर्टन हो गया है। बुधवार सुबह से गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश हो रही है। गाजियाबाद-दिल्ली हाईवे पर 2-2 फीट तक पानी भर गया। कई रिहायशी कॉलोनियों में पानी घुस गया है। 

नोएडा में 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया। गाजियाबाद में बारिश में भीगते हुए बच्चे स्कूल पहुंच गए। उसके बाद प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में हेलीकॉप्टर से बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में हिंडन नदी की बाढ़ का पानी घुस गया। इससे एक मैदान में खड़ी 400 से ज्यादा कारें डूब गईं। 

कॉलोनियों में बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। इससे पहले मंगलवार देर शाम मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, मेरठ में बारिश हुई। मथुरा से भी ऐसी तस्वीरें आईं, जिनमें कुछ देर की बारिश के बाद सड़क पर पानी का सैलाब आ गया। ई-रिक्शा तक बहा चला जा रहा था।

Post Top Ad