हैदराबाद : (मानवी मीडिया) इलेक्ट्रानिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ECIL की कैंटीन में बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है. इस नामी कंपनी की कैंटीन में परोसे गए सांभर में सांप निकलने की जानकारी मिली है.
हालांकि तब तक कंपनी के कई कर्मचारी सांभर खा चुके थे. इस सांभर को खाने से कुछ कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई है, जिन्हें ECIL के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांभर में सांप निकलने के फोटो भी सामने आए हैं.
जानकारी के मुताबिक पहले भी खाने में कीड़े, सिगरेट और बीड़ी मिलने की शिकायत कर्मचारी करते रहे हैं. लेकिन शनिवार को इंतहा तब हो गई जब खाने में उन्होंने सांप निकलने की शिकायत की.
कर्मचारियों द्वारा लंच के खाने में परोसे गए सांभर में सांप निकलने की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें थाली में सांप का बच्चा दाल में पड़ा दिखाई दे रहा है.
कैंटीन में कंपनी के कई कर्मचारी खाना खाने आते हैं. शुक्रवार को भी वो लोग यहां खाना खाने के लिए पहुंचे तो सांभर में सांप देख कर हैरान रह गए.
वहीं एक के बाद एक चार लोगों की तो इस खाने का खा कर तबीयत बिगड़ गई. इन लोगों को तुरंत आनन-फानन में ECIL के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इन्हें भर्ती कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक फिलहाल इनकी तबीयत ठीक है.