उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) पीलीभीत में एक दिन पहले कांवड़ियों और ताजिएदारों के आमने-सामने आने के बाद जो हंगामा-बवाल हुआ था, उसको लेकर इंस्पेक्टर जहानाबाद और शाही चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया गया है. इसी के साथ 125 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में सुरक्षा में बरती गई लापरवाही को लेकर ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि एक दिन पहले हुए इस बवाल में जब मामला उच्चाधिाकरियों और शासन तक पहुंचा तो जिले के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही थी और हुआ भी यही. एसपी ने इंस्पेक्टर जहानाबाद प्रवीण कुमार और शाही चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह को सुरक्षा में घोर लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है.
इसी के साथ पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को सौंप दी गई है. तो दूसरी ओर निलंबित किए गए चौकी इंचार्ज की तरफ से पहले ही 125 अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते वक्त ताजिए व कांवड़ यात्रा का कोई उल्लेख नहीं किया है.
तो वहीं एक दिन पूर्व जहानाबाद थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे पर खमरिया पुल के पास ताजिएदार और कांवड़िये आमने-सामने आ गए थे और मौके पर विवाद की स्थिति बन गई थी. इसके बाद यहां पर जमकर हंगामा- बवाल हुआ था. पथराव भी हुआ था, जिसमें सीओ सदर प्रतीक दहिया के साथ ही कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे
जबकि कई अधिकारियों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. कुल मिलाकर बरेली हाईवे पर करीब चार घंटे तक बवाल चला था. बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉ.राकेश सिंह भी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस टीम के साथ संदिग्ध ठिकानों पर दबिश डलवाकर कई अराजक तत्वों को हिरासत में लिया था. इस घटना को लेकर भी मामला शासन स्तर तक पहुंचा था और इसी के बाद पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.