लखनऊ : (मानवी मीडिया) 10वीं मोहर्रम पर शिया समुदाय की ओर से असरे का जुलूस नाजिम साहब के इमामबाड़ा से निकलकर कर्बला तालकटोरा जाएगा। इसको लेकर शहर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए है।
जुलूस मार्ग की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के साथ ही पुलिस टीम शहर में निकलने वाले ताजिया के साथ-साथ चल रही है। इसीबीच अलीगंज में पुरनिया क्रासिंग के पास एक ताजिया में हाईटेंशन लाइन से छू जाने से आग लग गई। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
10वीं मोहर्रम के अवसर पर शिया समुदाय द्वारा असरे का जुलूस नाजिम साहब के इमामबाडा (विक्टोरिया स्ट्रीट) निकट चौकी पाटानाला थाना चौक से प्रारम्भ होकर मेफेयर तिराहा (अकबरी गेट), नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला थाने के सामने से हैदरगंज (लाल माधव) तिराहा, बुलाकी अड्डा, एवरेडी तिराहा थानाक्षेत्र बाजारखाला से होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंचकर समाप्त होगा। दूसरीतरफ महानगर और तेलीबाग में ताजिया दफनाये जायेगें।