लखनऊ : (मानवी मीडिया) लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरुवार को आयोजित प्राधिकरण दिवस की अध्यक्षता उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने की। इस दौरान खरगापुर से आईं सावित्री देवी ने बताया कि बसंतकुंज योजना में 2007 में आवास खरीदा था।
जिसकी पूरी अदायगी कर दी। आवास की एवज में एलडीए के एक बाबू ने 50 हजार रुपये मांगे थे। जो न देने पर आवास निरस्त कर दूसरे काे कब्जा करा दिया। रिपोर्ट में धनराशि बकाया दिखाई। तब से चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
न्याय न मिला तो मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड, सीमांकन, कब्जा, अवैध निर्माण व एनओसी आदि के कुल 60 मामले आए। जिसमें 19 का मौके पर समाधान किया गया। इस दौरान विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, श्रद्धा चौधरी, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, एसडीएम शशिभूषण पाठक रहे।
खेत पर कब्जा कर कॉलोनी निर्माण, होगा ध्वस्त
इंदिरा नगर क्षेत्र के ग्राम अमराई गांव निवासी मिथलेश ने बताया कि उनके चार बिस्वा खेत पर प्रापर्टी डीलर ने कब्जा कर लिया है। करीब 100 से अधिक लोग लगाकर कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन अधिकारियों को निरीक्षण कर ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए।
आवास पर कब्जा, अधिकारी कर रहे मौखिक कार्रवाई
बंसतकुंज योजना का एक और मामला आया। बबिता पत्नी प्रेमप्रकाश ने बताया कि उन्हें 2001 में आश्रयहीन योजना में आवास मिला था। जिस पर दूसरे का कब्जा है। शिकायत करने पर एलडीए के अधिकारी कार्रवाई के लिए मौखिक आदेश दे रहे हैं। इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है। कब्जेदार आयेदिन विवाद करते हैं। इससे परिवार को खतरा है।
ट्रांसपोर्ट नगर याेजना के भूखंडों की नीलामी का विरोध
ट्रांसपोर्टर हरप्रीत सिंह भाटिया ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना में एलडीए द्वारा भूखंड उपलब्ध न होना बताया गया था। जबकि जानकारी में आया कि 15 भूखंड उपलब्ध हैं, जो नीलाम किए जाएंगे। इसका व्यापारी विरोध करते हैं क्योंकि सावर्जनिक नीलामी में कोई भी भूखंड ले सकता है। जबकि ट्रांसपोर्टरों को आवंटित होने चाहिए।
इन मामलों का मौके पर समाधान
उपाध्यक्ष ने कानपुर रोड योजना, सेक्टर-डी निवासी गगनदीप कौर के प्रार्थना पर अन्नपूर्णा काॅम्पलेक्स एवं ब्रहमकुंज काॅम्पलेक्स में आवंटित दुकानों की रजिस्ट्री तीन दिन में कराने के निर्देश दिए।
इसी तरह मोहम्मद गुफरान की सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-ई में व्यवसायिक भूखंड की रजिस्ट्री के कराने के निर्देश दिए। सीतापुर रोड योजना निवासी गया प्रसाद गुप्ता की संपत्ति फ्री-होल्ड व जानकीपुरम के सेक्टर-एच निवासी नागेन्द्र सिंह के भूखंड की रजिस्ट्री की मौके पर प्रक्रिया शुरू की गई।