लखनऊ : (मानवी मीडिया) ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने वाले चार चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई है। उप मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जितने भी डॉक्टर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं, उन्हें बर्खास्त करके नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
गाजीपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में तैनात डा. अब्दुल्लाह फैसल, मिर्जापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सींखड़ में कार्यरत डा. प्रगति शर्मा, जौनपुर सीएमओ के अधीन कार्यरत डा. प्रसन्न कुमार सिंह और सुल्तानपुर के सीएचसी भदैया में कार्यरत डा. सन्तोष कुमार वर्मा लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं।
इन सभी को कई बार नोटिस जारी किया गया। इसे बाद भी वे ड्यूटी पर नहीं लौटे। इसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बर्खास्तगी का आदेश दिया। इन सभी को बर्खास्त कर संबंधित पद को रिक्त घोषित कर दिया गया है।