(मानवी मीडिया) : टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है तब से उन्होंने इसमें बहुत कुछ बदलाव किया है. उन्होंने हाल ही में ट्विटर के लोगो को बदलकर X कर दिया था. हालांकि, इसके नाम भी बदले जाने की खबर है लेकिन अभी यूआरएल में Twitter.com की दिख रहा है.
इस बीच मस्क की कंपनी ने ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी लाई है. यूजर्स अब Facebook, Instagram और YouTube की तरह ट्विटर से भी कमाई कर सकते हैं. मस्क ने यूजर्स को ऐड्स रेवेन्यू शेयर करने की प्लान बना ली है. इसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी और शर्त हैं…
मस्क की कंपनी ने भारत सहित दुनिया भर में ट्विटर यूजर्स के लिए कमाई करने का प्लान बनाया है. ट्विटर से कमाई के लिए सबसे पहले यूजर्स को वेरिफाई होना जरूरी है. इसके लिए ट्विटर पर वेरिफिकेशन बैज ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
बताया गया कि एलिजिबल क्रिएटर्स के पास कम से कम 1.5 करोड़ इम्प्रेशन पोस्ट्स होना चाहिए. ध्यान रहे कि ये पोस्ट पर इन्प्रेशन पिछले 3 महीनों के अंदर का ही होना चाहिए. वहीं, यूजर्स के अकाउंट पर 500 फॉलोवर्स होना जरूरी है. इसके अलावा यूजर्स के पास पेमेंट क्लेम करने के लिए Stripe अकाउंट होना चाहिए, जो कि एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है. ट्विटर पर इसका यूज रेवेन्यू शेयरिंग के लिए किया जाता है.