लखनऊ व्यापार मंडल ने सरकार के नए नियम को बताया काला कानून - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 10, 2023

लखनऊ व्यापार मंडल ने सरकार के नए नियम को बताया काला कानून


लखनऊ : (
मानवी मीडियाकेंद्र सरकार द्वारा जीएसटी अपराधों की जांच को ईडी को देने का विरोध शुरू हो गया है। लखनऊ व्यापार मंडल ने सोमवार को ऑन लाइन बैठक कर इसक कानून का विरोध करते हुए इसको काला कानून करार दिया। केंद्र सरकार नया काननू ला रही है जिसमें जीएसटी की गड़बड़ी को ईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज कराने की बात सामने आ रही है।

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि कई बार जांच के समय कुछ प्रपत्र उपलब्ध न होने के कारण प्रथम दृष्टया गलत लगता है। लेकिन जब सभी कागज मिलाया जाता है तो वह सही हो जाता है। ऐसे में इस कानून के बहाने अधिकारी व्यापारियों का दोहन करेंगे और ईडी की धमकी देकर व्यापारियों का उत्पीड़न करेंगे। यह शोषण करने वाला एक तानाशाही कानून साबित होगा।


Post Top Ad