लखनऊ : (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड 2023 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। हर बोर्ड की तरह मदरसा बोर्ड में भी छात्राओं ने बाजी मारी है और छात्रों के मुकाबले छात्राएं ज्यादा संख्या में पास हुई हैं।
गुरुवार दोपहर 12 बजे यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसा बोर्ड परीक्षा 2023 के नतीजों को जारी किया है। जिनमें 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वहीं परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड को आधिकारिक वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर देख सकते हैं।
बता दें कि मुंशी व मौलवी (हाई स्कूल) में भदोही के मोहम्मद नाजिल, आलिम (इंटरमीडिएट) में चांदनी बानो, कामिल (स्नातक) में रुकैय्या बेबी और फाजिल (परा स्नातक) में फरहा नाज ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद, रजिस्ट्रार डॉ प्रियंका अवस्थी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि मुंशी व मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल और फाजिल 2023 की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 539 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई थी।
परीक्षा में कुल 1 लाख 69 हजार 796 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें 1 लाख 9 हजार 527 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पास हुए परीक्षार्थियों में 54 हजार 481 छात्र (98.54 प्रतिशत) और 55 हजार 046 (87.22 प्रतिशत) छात्रायें है।