लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह जी के द्वारा वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर का वृहद रूप से निरीक्षण किया गया।साथ ही दिनांक 06.07.2023 को किये गए निरीक्षण में दिए गए निर्देशों की जांच कर पुनः निरीक्षण किये गए स्थानों का भृमण किया गया।आज मौलवी गंज वार्ड के गौस नगर नाले, वजीरगंज बाढ़ पंपिंग स्टेशन, रिवर बैंक कॉलोनी, कुर्सी रोड स्थिति नाले एवं जानकीपुरम बाढ़ पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में पार्षद मुकेश सिंह उर्फ मोंटी, चीफ इंजीनियार सिविल महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर आर.आर. संजय कटियार, जोनल अधिकारी ज़ोन 01 सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सर्वप्रथम ज़ोन 01 के मौलवीगंज वार्ड अंतर्गत गौस नगर नाले का निरीक्षण किया गया, जहां नाले का पानी ओवरफ्लो होता पाया गया। जिसके लिए बंधा लगा कर नाले की सफाई कराने के निर्देश नगर अभियंता को दिए गए। साथ ही नाले में ओवरफ्लो के कारण गलियों में जल भराव के निस्तारण हेतु पंप व सुपर सकर मशीन लगा कर पानी निकालने के निर्देश नगर अभियंता को दिए गए।इस समस्या के अस्थाई निस्तारण के बाद स्थाई रूप से नाले को विकसित करने हेतु नाले का आगड़न तैयार कर प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए जिससे कि समस्या को पूर्ण रूप से निस्तारित कर स्थानीय लोगों को सहूलियत प्रदान की जा सके।
इसके अतिरिक्त नाले की साफ-सफाई व्यवस्था बरकार रखने के लिए नाले की निगरानी कर वहां की स्थिति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश जोनल अधिकारी ज़ोन 01 को दिए गए। वहीं नाले में थोड़ी दूरी पर निरीक्षण करने पर सिल्ट के कारण जल प्रवाह अवरुद्ध होता पाया गया।जिसे टीएमएस मशीन के माध्यम से साफ करवाये जाने हेतु चीफ इंजिनियार विद्युत यांत्रिक को निर्देशित किया गया।साथ ही सिल्ट उठान के बाद उसे शिवरी कूड़ा प्रसंस्करण स्थल यक पहुंचाए जाने के निर्देश जोनल अधिकारी व जोनल सेनेटरी अधिकारी को दिए गए। साथ ही स्थानीय मा. पार्षद भी नाला सफाई इत्यादि कार्यों की निगरानी करने के लिए अधिकृत होंगे।
तदक्रम में रिवर बैंक कोलोनी से आ रही जल भराव की समस्याओं का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां नाला सफाई के कार्यों में लापरवाही बरतने वाली कंपनी मेसर्स अमन के ऊपर कार्यवाही के फलस्वरूप एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए।साथ ही नाले की तत्काल प्रभाव से साफ सफाई करवा कर जल निकासी की उचित व्यवस्था को अमल में लाये जाने हेतु निर्देशित कर जल भराव की समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
इस पश्चात वजीरगंज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया। जहां तीन पंप में से एक पम्प की मरम्मत का कार्य चलता पाया गया।जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करवा कर शुरू करवाये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही नाले में फ्लोटिंग मटेरियल पाये जाने पर उसकी साफ आफै करवाये जाने हेतु चीफ इंजिनियार आर आर को निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त कुर्सी रोड पर आर आर के नाले में जहां टीएमएस मशीन से सफाई करवाने के निर्देश दिए गए थे, वहां मशीन तो लगी पाई गई लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ था।जिस ओर नगर आयुक्त द्वारा मौके पर ही मशीन को शुरू करवा कर साफ सफाई शुरू करवाई गई।
तदक्रम में स्मार्ट सिटी दर से प्राप्त धनराशि द्वारा जानकीपुरम स्थित नवस्थापित पम्पों को क्रियाशील करवाया गया।जिससे कि जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।