अभिषेक बच्चन करेंगे सियासत में एंट्री? सपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 15, 2023

अभिषेक बच्चन करेंगे सियासत में एंट्री? सपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा


लखनऊ : (मानवी मीडिया लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं किस सीट पर कौन सा कैंडिडेट फिट बैठ रहा है इसको लेकर भी सारे जातीय समीकरण को देखते हुए मंथन चल रहा है। 

इसी बीच चर्चाओं का बाजार भी गरम है। खबर है कि इस बार चुनाव में बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी राजनीति में कदम रख सकते हैं। अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं। वहीं उनकी मां जया बच्चन भी सपा से राज्यसभा सांसद हैं। हालांकि नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ऐसी किसी चर्चा की पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि अभिनेता अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने को लेकर सियासी बाजार गरम हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक बच्चन देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से राजनीति में कदम रखेंगे। सूत्रों की माने तो अभिषेक बच्चन इलाहाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। 

हालांकि अभी इसे लेकर न ही सपा की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही बच्चन परिवार की ओर से किसी ने अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने को लेकर कुछ बोला है लेकिन चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं कि अभिषेक बच्चन इलाहाबाद लोकसभा सीट से 2024 में सपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव मुम्बई दौरे पर भी गए थे।

Post Top Ad