दिनांक 07-07-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व पनवेल सिटी नवीं मुम्बई (महाराष्ट्र) पुलिस के संयुक्त टीम को वर्ष-2016 में थाना पनवेल सिटी क्षेत्र (महाराष्ट्र) में हुई हत्या की घटना में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त नगीना कोल उर्फ चंकी पाण्डेय को गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नगीना कोल उर्फ चंकी पाण्डेय पुत्र सिद्धी कोल निवासी सुखतरवां पिपरा थाना हलिया जनपद मिर्जापुर।
*गिरफ्तारी का स्थान/समयः
ग्राम बरयॉं के पास थाना हलिया जनपद मिर्जापुर। दिनांक 07-07-2023
वर्ष-2016 में कुण्डेवार पनवेल सिटी (महाराष्ट्र) में धर्मचन्द कोल की हत्या के सम्बन्ध में थाना पनवेल सिटी (महाराष्ट्र) पर मु0अ0सं0 118/16 धारा 302/34आई0पी0सी0 पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमें में वर्ष-2016 से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त नगीना कोल उर्फ चंकी पाण्डेय के जनपद मिर्जापुर में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर पनवेल सिटी पुलिस द्वारा अभिसूचना को साझा करते हुए एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से आवष्यक सहयोग मांगा गया था। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम व पनवेल सिटी पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 07-07-2023 को विश्वस्त सूत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष-2016 से फरार चल रहे अभियुक्त नगीना कोल उर्फ चंकी पाण्डेय थाना हलिया जनपद मिर्जापुर क्षेत्र में लुकछिप कर रह रहा है, यदि शीघ्रता किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस को साथ लेकर जनपद मिर्जापुर के थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरयॉं के पास से नगीना कोल उर्फ चंकी पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पाया गया कि अभियुक्त नगीना कोल और धर्मचंद कोल (मृतक) एक ही परिवार के थे, जिनका आपस में जमीन का विवाद चल रहा है। यह दोनों पनवेल सिटी कुण्डेवार (महाराष्ट्र) में संजय केलकर के क्रशर प्लॉंट पर मजदूरी का काम करते थे। दिनांक 24-03-2016 को पुराने जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर अभियुक्त नगीना कोल उपरोक्त ने धर्मचंद कोल की निर्मम हत्या कर दिया। इस सम्बन्ध में थाना पनवेल सिटी (महाराष्ट्र) पर मु0अ0सं0 118/16 धारा 302/34आई0पी0सी0 पंजीकृत हुआ था। जिसमें यह लगातार फरार चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा वर्ष-2016 से ही नगीना कोल के गिरफ्तारी का सतत् प्रयास किया जा रहा था, परन्तुु नगीना कोल स्थान बदल-बदल कर इधर-उधर लुकछिप कर रह रहा था, जिसके कारण इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। तत्पष्चात महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नगीना कोल की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ उ0प्र0 से आवष्यक सहयोग मॉगा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हलिया जनपद मिर्जापुर में दाखिल किया गया। पनवेल सिटी (महाराष्ट्र)पुलिस द्वारा स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।